scriptएमएस व डूंगर कॉलेज पर एनएसयूआई का कब्जा, मतदाताओं ने छात्रसंगठनों पर विश्वास कम जताया | student union election 2018 | Patrika News
बीकानेर

एमएस व डूंगर कॉलेज पर एनएसयूआई का कब्जा, मतदाताओं ने छात्रसंगठनों पर विश्वास कम जताया

छात्रसंघ चुनाव में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में पहली बार निर्दलीय छात्रा ने बाजी मारकर सभी को चौंकाया, वहीं जिले के चार सरकारी कॉलेजों में छात्र संगठन एनएसयूआइ ने जीत का परचम लहरा कर राजनीतिक दलों में खलबली मचा दी।

बीकानेरSep 12, 2018 / 07:45 am

dinesh kumar swami

student union election 2018

student union election 2018

बीकानेर. छात्रसंघ चुनाव में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में पहली बार निर्दलीय छात्रा ने बाजी मारकर सभी को चौंकाया, वहीं जिले के चार सरकारी कॉलेजों में छात्र संगठन एनएसयूआइ ने जीत का परचम लहरा कर राजनीतिक दलों में खलबली मचा दी। हैरान करने वाला परिणाम नोखा के सरकारी कॉलेज से भी आया, जहां एबीवीपी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की।
संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर कॉलेज और छात्राओं के महारानी सुदर्शना कॉलेज में एनएसयूआइ के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। संभाग मुख्यालय पर केवल विधि के सरकारी कॉलेज से ही एबीवीपी को संतोष करना पड़ा।कृषि विवि, वेटरनरी विवि और मेडिकल कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए हैं। मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव की मतगणना हुई और परिणाम भी घोषित कर दिए गए।
जिले में ३१ अगस्त को सम्पन्न हुए छात्रसंघ चुनाव के घोषित नतीजों में छात्र संगठनों के साथ छात्र मतदाताओं ने निर्दलियों में भी विश्वास जताया। जैन पीजी कॉलेज, नेहरू शारदा पीठ कॉलेज व बीजेएस रामपुरिया कॉलेजों में निर्दलीय हावी रहे। चुनाव परिणाम आने के बाद जीते हुए प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशियां मनाई तथा विजयी जुलूस निकाले। कई कॉलेजों व विश्वविद्यालय में नोटा का प्रयोग हुआ तो कुछ जगहों पर वोट निरस्त भी किए गए। छात्रसंघ चुनाव को लेकर लड़कियों में ज्यादा उत्साह रहा। वहीं पुलिस प्रशासन की सक्रियता के चलते महाविद्यालयों के बाहर छात्रों की भीड़ नाममात्र रही।
वोट कम फिर भी परिणाम देरी से
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में कम मतदाता होने के बावजूद भी परिणाम देरी से आया। चुनाव अधिकारी डॉ. अभिषेक ने बताया कि परिणाम को सही तरीके व थोड़ा समय लेकर दिया गया।
भीड़ हटाने में मशक्कत
राजकीय डूंगर कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष पद के विजयी प्रत्याशी के समर्थकों ने रैली निकाली शुरू कर दी। कुछ समर्थक गाडि़यों पर खड़े होकर जेएनवी मूर्ति सर्किल पर जश्न मनाने में लग गए। पुलिस को इन्हें मुख्य चौराहों से दूर करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं समर्थकों ने पुलिस के बैरिकेड्स भी गिरा दिए। इस दौरान दूसरे कॉलेजों का विजय जुलूस भी सामने से आने लगा तो समर्थक दूसरे रास्तों पर चले गए।
यह रहा परिणाम


महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय
पद विजेता मत अंतर अवैध मत नोटा
अध्यक्ष सीमा राजपुरोहित (निर्दलीय) २६१ ४० २ २
उपाध्यक्ष राकेश शर्मा (निर्दलीय) २५० ५९ ७ ५
महासचिव नेहा राजपुरोहित(एबीवीपी) २५५ ४७ ४ ४
संयुक्त स. करणीदान पुरोहित (एबीवीपी) ३२७ ६७ ३२ २४
राजकीय डूंगर महाविद्यालय
अध्यक्ष रामनिवास बेनीवाल (एनएसयूआइ) ८८९ ४५
उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह (एबीवीपी) १३४५ २६१
महासचिव मुकेश पूनियां (निर्दलीय) १८६८ ८५३
संयुक्त स. राजूराम गोदारा (एनएसयूआइ) १४१० १५

राजकीय सुदर्शन कन्या महाविद्यालय
अध्यक्ष धनेश्वरी तंवर (एनएसयूआई) ११७१ ८६५
उपाध्यक्ष खुशी पारीक (एबीवीपी) ७२० ०२
महासचिव नीलम तंवर (एनएसयूआई) ७४९ ४७
संयुक्त सचिव निर्विरोध निर्वाचित
राजकीय विधि स्नातकोत्तर कॉलेज
अध्यक्ष सुन्दरलाल (एबीवीपी) १२७ ०४ ०५
उपाध्यक्ष देवकिशन प्रजापत(एबीवीपी) २०५ १२५ १०
महासचिव सुषमा (एबीवीपी) १३८ ३१ ०४
संयुक्त स. ऋचा जाटव निर्विरोध निर्वाचित

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज
अध्यक्ष धर्मेन्द्र भामू ५२० १०३
उपाध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह ४८१ २५
महासचिव रामकिशन सैनी
संयुक्त स. आकांक्ष आर्या वोट ४९६ ५५
बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज
अध्यक्ष शक्तिसिंह भाटी (निर्दलीय) ३२३ ७६
उपाध्यक्ष उत्तमप्रकाश जावा (निर्दलीय) ३५६ ७७
महासचिव विकास गहलोत निर्विरोध निर्वाचित
संयुक्त स. प्रेमरतन सोनी (निर्दलीय) ४१४ २३०

जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय
अध्यक्ष गोपीकिशन गहलोत (निर्दलीय) १६६ ६४ ०५
उपाध्यक्ष सुनील कुलरिया निर्विरोध निर्वाचित
महासचिव मुकेश चौधरी निर्विरोध निर्वाचित
नेहरू शारदा पीठ पीजी कॉलेज
अध्यक्ष पेपसिंह राठौड़ (निर्दलीय) १७० ४३ ०६
उपाध्यक्ष अक्षय व्यास (निर्दलीय) १२७ ४१ १२
महासचिव राजा बाबू भुटिया (निर्दलीय) १५८ २४ ११
संयुक्त स. विवेक शर्मा (निर्दलीय) १०६ ०३ १२
राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विवि
अध्यक्ष दिनेश कुमार पूनिया 702 १९२
उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ४६८ ४०
महासचिव राहुलकुमार ५९६ ०३
संयुक्त स. मो. इदरीश कुरैशी ६७३ १६२

वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर
अध्यक्ष लोकेन्द्र 212 ११
उपाध्यक्ष रामकिशोर 242 ७९
महासचिव हितेश कुमार निर्विरोध निर्वाचित
संयुक्त स. बाबूलाल जाट 265 १३७
स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विवि
अध्यक्ष सुनील कुमार बुरड़क
महासचिव निखिल पंकज
संयुक्त स. रेखा
कृषि महाविद्यालय
अध्यक्ष रवि कुमार
सचिव बनवारी लाल
संयुक्त स. अर्जुन लाल यादव
गृह विज्ञान महाविद्यालय
अध्यक्ष जसप्रीत कौर
सचिव किरण कंवर शेखावत
संयुक्त स. राधिका खत्री

Home / Bikaner / एमएस व डूंगर कॉलेज पर एनएसयूआई का कब्जा, मतदाताओं ने छात्रसंगठनों पर विश्वास कम जताया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो