scriptनासिक के विद्यार्थियों ने जानी कृषि यंत्र परीक्षण प्रक्रिया | students visit Agricultural Machinery Testing and Training Center | Patrika News
बीकानेर

नासिक के विद्यार्थियों ने जानी कृषि यंत्र परीक्षण प्रक्रिया

काॅलेज ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी, नासिक के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत गुरुवार को बीछवाल स्थित कृषि यंत्र एवं मशीनरी परीक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र का अवलोकन किया।

बीकानेरDec 05, 2019 / 07:28 pm

Atul Acharya

नासिक के विद्यार्थियों ने जानी कृषि यंत्र परीक्षण प्रक्रिया

नासिक के विद्यार्थियों ने जानी कृषि यंत्र परीक्षण प्रक्रिया

बीकानेर. काॅलेज ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी, नासिक के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत गुरुवार को बीछवाल स्थित कृषि यंत्र एवं मशीनरी परीक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र का अवलोकन किया।
केन्द्र प्रभारी इंजी. विपिन लढ्ढा ने केन्द्र की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा देशभर में 31 एवं राज्य में दो केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इन केन्द्रों द्वारा निर्धारित व्यवस्था के तहत कृषि यंत्रों का परीक्षण होता है।
इसके बाद ही किसानों को यह यंत्र सब्सिडी पर मिलते हैं। उन्होंने परीक्षण की त्रिस्तरीय व्यवस्था के बारे में बताया। भ्रमण प्रभारी प्रो. अमित शिंदे ने बताया कि काॅलेज का 65 विद्यार्थियों का दल 2 से 10 दिसम्बर तक शैक्षिण भ्रमण पर है। इस दौरान जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर तथा उदयपुर सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों में संस्थानों का भ्रमण किया जाएगा।
विंटर स्कूल की शुरूआत शुक्रवार से
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा प्रायोजित इक्कीस दिवसीय विंटर स्कूल (शीतकालीन प्रशिक्षण) की शुरूआत शुक्रवार को होगी। प्रशिक्षण प्रभारी प्रो. वाई. सुदर्शन ने बताया कि ‘डिजिटल न्यूट्रीगेशन फाॅर रिसोर्स कंजर्वेशन इन एरिड इकोसिस्टम’ विषयक विंटर स्कूल में राजस्थान के अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कृषि वैज्ञानिक भाग लेंगे। प्रशिक्षण 26 दिसम्बर तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न विशेषज्ञों के व्याख्यान, प्रायोगिक कार्य तथा फील्ड विजिट का आयोजन होगा।

Home / Bikaner / नासिक के विद्यार्थियों ने जानी कृषि यंत्र परीक्षण प्रक्रिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो