scriptतीन स्कूलों को गोद लेकर सहायता सामग्री उपलब्ध कराई | Support material provided by adopting three schools | Patrika News
बीकानेर

तीन स्कूलों को गोद लेकर सहायता सामग्री उपलब्ध कराई

युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड की ओर से भारत सरकार के सीएसआर कार्यक्रम के तहत सोमवार को तीन स्कूलों को गोद लेकर सहायता सामग्री उपलब्ध करवाई गई।

बीकानेरJan 20, 2020 / 09:42 pm

Nikhil swami

तीन स्कूलों को गोद लेकर सहायता सामग्री उपलब्ध कराई

school

बीकानेर. युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड की ओर से भारत सरकार के सीएसआर कार्यक्रम के तहत सोमवार को तीन स्कूलों को गोद लेकर सहायता सामग्री उपलब्ध करवाई गई।

सहायक प्रबंधक ओमप्रकाशसाध ने बताया कि इस दौरान राउमावि मालासर, रामावि घडसीसर, राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय बदरासर को गोद लेकर सहायता सामग्री उपलब्ध कराई गई। इन स्कूलों में वाटर कूलर, कुर्सिया, अलमारिया, वाटर कैंपर, मोटर पंप, दरिया, ग्रीन बोर्ड, छत पंखे, कम्प्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराई है।
इस अवसर पर जोधपुर क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक एच.आर.गंगवाल ने स्कूल के बच्चों को पारितोषिक वितरण किया तथा उन्हें अपने जीवन में मेहनत करने की प्रेरणा दी और भविष्य में स्टेट मेरिट में आने पर पुन: उनकी स्कूल में पारितोषिक प्रदान करने का आश्वासन दिया।
बीकानेर मंडल कार्यालय के मंडलीय प्रबंधक तिलकराज आहुजा, सहायक प्रबंधक मुनीष शर्मा, सहायक प्रबंधक ओमप्रकाश साध, रघुवर शर्मा, सुनील झाम्ब आदि ने विचार रखें। इस अवसर पर शाला स्टाफ ने सभी अधिकारियों का माल्र्यापण कर साफा पहनाकर व शॉल ओढाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Home / Bikaner / तीन स्कूलों को गोद लेकर सहायता सामग्री उपलब्ध कराई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो