scriptगौरव, केशव, भानु, प्रेम व भजनीता ने बाजी मारी | swimming competition | Patrika News
बीकानेर

गौरव, केशव, भानु, प्रेम व भजनीता ने बाजी मारी

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर स्कूल के सानिध्य में उच्च माध्यमिक व माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों की तैराकी प्रतियोगिता प्रारंभ हुई।

बीकानेरSep 04, 2018 / 12:02 pm

dinesh kumar swami

swimming competition

swimming competition

बीकानेर. 63वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर स्कूल के सानिध्य में सोमवार को उच्च माध्यमिक व माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों की तैराकी प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। शाला के शारीरिक शिक्षक रामेश्वर ओझा के अनुसार सोमवार के 17 वर्ष आयु वर्ग के परिणाम निम्न प्रकार से रहे।
50 मीटर फ्रीस्टाइल में प्रथम स्थान पर रहे गौरव छंगाणी, द्वितीय प्रेम जोशी, तृतीय मयंक पुरोहित, 100 मीटर फ्रीस्टाइल गौरव छंगाणी व शशांक रामूराम प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। 200 मीटर फ्रीस्टाइल में गौरव छंगाणी प्रथम, सूर्यांश तिवारी द्वितीय, भानुप्रताप तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर फ्रीस्टाइल में केशव बिस्सा प्रथम, सूर्यांश तिवारी द्वितीय, प्रेम जोशी तृतीय रहे। 50 मीटर बैक स्ट्रोक पंकज गोदारा प्रथम, नभकेतन द्वितीय, रुगाराम तृतीय स्थान पर रहे।
सौ मीटर बैक स्ट्रोक केशव बिस्सा प्रथम, शशांक सेवक द्वितीय, रणजीत राम तृतीय, सौ मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक प्रथम सूर्यांश तिवारी, द्वितीय भानु प्रताप, तृतीय शशांक सेवक। 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक प्रथम भानु प्रताप सिंह, द्वितीय मयंक पुरोहित, तृतीय नवकेतन। 200 मीटर बटरफ्लाई में प्रथम प्रेम जोशी, द्वितीय केशव बिस्सा, तृतीय मयंक पुरोहित रहे।
17 वर्ष बालिका वर्ग में 100 मीटर फ्रीस्टाइल में प्रथम भजनीता साध, दूसरे स्थान पर कनिष्का ओझा, तीसरे स्थान पर रेणुका स्वामी रहे। इसी प्रकार 200 मीटर फ्री स्टाइल में भजनीता प्रथम, द्वितीय स्थान पर कनिष्का ओझा, तीसरे स्थान पर रेणुका स्वामी रही। प्रतियोगिता संयोजिका शाला प्रधानाचार्य संगीता टाक ने बताया की बीकानेर में तैराकी प्रतियोगिताओं में स्कूली खेल में इस वर्ष सबसे ज्यादा तैराकों ने भाग लिया।

60 हजार विद्यार्थियों को सरकार देगी बधाई
बीकानेर . सरकार अपने कार्यकाल के दौरान सभी विभागों में नियुक्ति देने वालों को बधाई संदेश के बाद अब शिक्षा विभाग की योजनाओं के लाभार्थी विद्यार्थियों को बधाई संदेश बांटेगी। इसमें बीकानेर जिले के २०१३ से अब तक गार्गी पुरस्कार, साइकिल वितरण, लैपटॉप, स्कूटी वितरण सहित विभिन्न योजनाओं के करीब ६० हजार लाभार्थियों ये बधाई संदेश दिए जाएंगे।
इसके लिए जयपुर से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बधाई संदेश आए हुए हैं। विभाग के अधिकारी बंधाई संदेश वितरित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को नियुक्त करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि बधाई संदेश बांटने के लिए अभी तक कोई समय सीमा नहीं आई है, लेकिन इस माह तक बधाई संदेश बांटे जाएंगे।
आ सकती है परेशानी
ग्रामीण स्तर पर बधाई संदेश बांटने के लिए पीईईओ को जिम्मेदारी दी गई है। अब जो विद्यार्थी इन योजनाओं का लाभ लेकर स्कूल से उत्तीर्ण होकर दूर चले गए हैं, उन्हें बधाई संदेश बांटने में विभाग के अधिकारियों व शिक्षकों को परेशानी हो सकती है।
जल्द बांटेंगे
जयपुर से लाभार्थी विद्यार्थियों के लिए बधाई संदेश आए हैं। इसके लिए नोडल अधिकारी को बता दिया है। बधाई संदेश बांटने के लिए कार्ययोजना भी बना ली गई और जल्द ही इन्हें बांटा जाएगा।
दयाशंकर अरडावतिया, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्य.), बीकानेर

Home / Bikaner / गौरव, केशव, भानु, प्रेम व भजनीता ने बाजी मारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो