बीकानेरPublished: May 30, 2023 06:52:49 pm
dinesh kumar swami
Bikaner News: बिना पैसा खर्च किए न्यास ने बीओटी के तहत कराया सौन्दर्यकरण, निजी फर्मों से किए एमओयू
बीकानेर. एक-डेढ़ साल पहले बीकानेर शहर की हालत को याद करें तो चौराहों के चारों तरफ अतिक्रमण, अवैध होर्डिंग से अटे स्टैच्यू और महापुरुषों की प्रतिमाएं, डिवाइडरों की खस्ता हालत, रोड़ लाइटें बंद और मुख्य मार्गों पर गेट स्वागत करती गेट एन्ट्री जैसा कुछ नहीं था। यहां तक की ट्रैफिक लाइटें म्यूजियम सर्किल को छोड़कर कही भी काम नहीं कर रही थी। अब हालात बदल गए हैं। स्ट्रीट लाइटों के पोल पर तिरंगी रोशनी नजर आती है। चौक-चौराहे साफ-सुथरे और जगमग दिखते हैं। गेट एन्ट्री शहर में आने वालों का स्वागत करती मेट्रो सिटी में प्रवेश का आभास कराती है।