scriptव्यापारी की जेब से उड़ाए एक लाख, पुलिस मामले की कर रही जांच | theft in nokha | Patrika News
बीकानेर

व्यापारी की जेब से उड़ाए एक लाख, पुलिस मामले की कर रही जांच

कस्बे में नवली गेट पर मंगलवार को निजी बस में सवार एक व्यापारी की जेब से एक लाख रुपए चुराने का मामला सामने आया है।

बीकानेरJan 16, 2019 / 12:30 pm

dinesh kumar swami

theft in nokha

व्यापारी की जेब से उड़ाए एक लाख, पुलिस मामले की कर रही जांच

नोखा. कस्बे में नवली गेट पर मंगलवार को निजी बस में सवार एक व्यापारी की जेब से एक लाख रुपए चुराने का मामला सामने आया है। सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और व्यापारी से घटनाक्रम की जानकारी लेकर मौका स्थल का मुआयना किया। व्यापारी मनोज ने बताया कि वह बीकानेर में पुरानी उधारी का भुगतान चुकता कर परचून का सामान खरीदने के लिए एक लाख रुपए लेकर नवली गेट पर खड़ी निजी बस में सवार हुआ था। इसी दौरान उसकी जेब से एक लाख रुपए पार हो गए। वह बस से नीचे उतरा सदर बाजार आ गया। यहां आकर उसने इसकी सूचना एक साथी व्यापारी के मार्फत पुलिस को दी। बाद में सूचना पर पुलिस सदर बाजार पहुंची और उसे थाने ले आई। थाने में उसने पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया, इसके बाद उसे वापस गाड़ी में बैठाकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया। सीआई मनोज शर्मा ने बताया कि व्यापारी बस में अपनी जेब से पैसे निकलने की बात कह रहा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार, भेजा जेल
नोखा.कस्बे में सलूंडिया रोड पर सोमवार रात पुलिस ने एक जने को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। एसआई रमेश कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान बीकासर निवासी करणीदान चाहर को ३१५ बोर कट्टा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को नोखा न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।

Home / Bikaner / व्यापारी की जेब से उड़ाए एक लाख, पुलिस मामले की कर रही जांच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो