scriptइस बार एक मई बदलेगा अस्पतालों का समय | This time May one will change the time of hospitals | Patrika News
बीकानेर

इस बार एक मई बदलेगा अस्पतालों का समय

सरकार ने जारी किए आदेश

बीकानेरApr 01, 2020 / 09:58 am

Jai Prakash Gahlot

इस बार एक मई बदलेगा अस्पतालों का समय

इस बार एक मई बदलेगा अस्पतालों का समय

बीकानेर। कोरोना संक्रमण के चलते इस साल सरकारी अस्पतालों व डिस्पेंसरियों का समय एक मई से बदलेगा। ३० अप्रेल तक अस्पतालों का समय सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक रहेगा। यह आदेश चिकित्सा शिक्षा (गु्रप-१) विभाग के संयुक्त शासन सचिव सुनील शर्मा ने दिए हैं। उन्होंने आदेश में बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश के मेडिकल कॉलेज एवं उनसे संबंद्ध चिकित्सालय के समय में बदलाव नहीं किया जा रहा है। सभी सरकारी अस्पतालों का समय सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगा। गौरतलब है कि हर साल प्रदेश में एक अप्रेल से अस्पतालों का समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक का रहता है लेकिन इस बार कोरोना के चलते समय को बदला नहीं गया है। इस बार अस्पतालों का समय एक मई से बदलेगा। वहीं दूसरी ओर सभी सीएचसी, पीएचसी, उपस्वास्थ्य केन्द्र एवं शहरी डिस्पेंसरियां भी ३० मई तक सुबह नौ बजे से तीन बजे तक संचालित होगी।

२४ सेम्पलों की जांच कराई, सभी नेेगेटिव

बीकानेर एसपी मेडिकल कॉलेज एवं पीबीएम अस्पताल प्रशासन अब तक राहत महसूस कर रहे हैं। कॉलेज में अब तक १६५ लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका में जांच कराई जा चुकी है लेकिन सभी नेगेटिव आई है। इससे चिकित्सक व प्रशासन राहत महसूस कर रहे हैं। एसपी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य एवं मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. एलए गौरी ने बताया कि मंगलवार को मेडिकल कॉलेज की लैब में २४ सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। माहेश्वरी धर्मशाला स्थित कोरोनटाइन आइसोलेशन वार्ड में ४० संदिग्ध भर्ती हैं, जिनमें से १३ नए हैं। भेजे गए सभी सेम्पलों की जांच नेगेटिव आई है।

Home / Bikaner / इस बार एक मई बदलेगा अस्पतालों का समय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो