scriptशहीदों के लिए दो मिनट का मौन, कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन | Two minutes silence for the martyrs, protests on the collectorate | Patrika News
बीकानेर

शहीदों के लिए दो मिनट का मौन, कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन

पुलवामा में आतंकी हमले के विरोध में मंगलवार को युवाओं ने जिला कलक्टर कार्यालय के समक्ष पाकिस्तान का झंडा जलाकर प्रदर्शन किया गया। आक्रोशित युवाओं ने नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान से बदला लेने की मांग की।

बीकानेरFeb 20, 2019 / 12:04 pm

Ramesh Bissa

Two minutes silence for the martyrs, protests on the collectorate

शहीदों के लिए दो मिनट का मौन, कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन

बीकानेर. पुलवामा में आतंकी हमले के विरोध में मंगलवार को युवाओं ने जिला कलक्टर कार्यालय के समक्ष पाकिस्तान का झंडा जलाकर प्रदर्शन किया गया। आक्रोशित युवाओं ने नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान से बदला लेने की मांग की।
द इंस्ट्ीट्यूट ऑफ चार्टेड एकाउंटेंटस ऑफ इंण्डिया बीकानेर ब्रांच के सीए सदस्यों व बीकानेर कर सलाहाकार संगठन के सदस्यों ने मंगलवार को आई.सी.ए.आई. भवन शिववैली में पुलवामा में शहीद सैनिकों के लिए एक श्रद्धांजली सभा किया। सभा में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में अशोक मूंधड़ा, सीए निर्मल कुमार सारड़ा, सीए प्रदीप छलाणी, सीए राकेश जाखड़, सीए ऋचा के. लूनिया, सीए अजय कुमार पुरोहित, सीए इंद्रमल सुराणा, सीए जानकीदास चूरा, सीए राजेंद्र लूनिया, सीए हीरालाल तिवाड़ी, गणेश शर्मा, वाईपी मदान, दिनेश मिश्रा, पुगलिया उपस्थित थे।
राष्ट्रीय युवा जागरूक मंच के संयोजक भगवान सिंह मेड़तिया के नेतृत्व में प्रदर्शन में अखिलेश प्रतापसिंह, मुमताज अली भाटी एडवोकेट, रमजान अब्बाससी, फारुक मोहम्मद, इमरान खान, संजय गुप्ता, वेद व्यास, अनिल शुक्ला, महापौर नारायण चौपड़ा, सत्यप्रकाश आचार्य, डॉ. सुषमा बिस्सा, मगन बिस्सा उपस्थित थे।
जन चेतना एवं कल्याण समिति की ओर से जयनारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर चार में शहीद सम्मान एवं श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि पुलवामा की घटना बेहद गंभीर है। कार्यक्रम में कर्नल हेम सिंह शेखावत, कर्नल आर.सी. शर्मा, स्क्वॉड्रन लीडर लक्ष्मीनारायाण वर्मा, डिप्टी कमाण्डेन्ट सी. एस. यादव, डिप्टी कमाण्डेन्ट नारायण सिंह खिंची, एडवोकेट कुलदीप शर्मा, एडवोकेट मुमताज अली भाटी, सत्यप्रकाश आचार्य, अखिलेश प्रताप सिंह, अरूण जैन, अनिल शुक्ला, संजय गुप्ता, सुरेन्द्र कस्वां, मधुरिमा सिंह, करूणा गुप्ता, सीमा सिंह, प्रेमलता सक्सेना, शशि पारीक आदि ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सेवा भारती संस्थान महिला मण्डल गंगाशहर की ओर से ठाकुरजी मंदिर नई लेन गंगाशहर में पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धाजंलि दी गई। राजस्थान सरकार सचिवालय जयपुर संयुक्त कर्मचारी संघ के जगदीश रावत ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। दाऊजी रोड पर मोहता कुआं क्षेत्र में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सुनील नंदलाल, कैलाश पंवार ने भजन प्रस्तुत किए।

Home / Bikaner / शहीदों के लिए दो मिनट का मौन, कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो