scriptरेखमेघाणा में घटिया पाइप लाइन से जलापूर्ति ठप | Water supply stoppage from poor pipeline in long line | Patrika News
बीकानेर

रेखमेघाणा में घटिया पाइप लाइन से जलापूर्ति ठप

लूणकरनसर. जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग द्वारा तहसील के ग्राम रेख मेघाणा में जलापूर्ति के लिए ठेकेदार द्वारा बिछाई गई घटिया पाइप लाइन के मुद्दे को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद उपखण्ड अधिकारी शिवपाल जाट को ज्ञापन देकर घटिया पाइप लाइन को बदलकर जलापूर्ति सुचारू करवाने की मांग की।

बीकानेरApr 03, 2019 / 11:23 am

dinesh kumar swami

Water supply stoppage from poor pipeline in long line

रेखमेघाणा में घटिया पाइप लाइन से जलापूर्ति ठप

लूणकरनसर.

जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग द्वारा तहसील के ग्राम रेख मेघाणा में जलापूर्ति के लिए ठेकेदार द्वारा बिछाई गई घटिया पाइप लाइन के मुद्दे को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद उपखण्ड अधिकारी शिवपाल जाट को ज्ञापन देकर घटिया पाइप लाइन को बदलकर जलापूर्ति सुचारू करवाने की मांग की। भीखनेरां सरपंच देवीलाल धतरवाल के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी से मिले प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि रेख मेघाणा में ग्राम कांकड़वाला से पाइप लाइन से जलापूर्ति की जाती है। हाल ही में जलदाय विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से लाखों रुपए की नई पाइप लाइन बिछाई गई। ठेकेदार द्वारा धांधली कर घटिया स्तर की पाइप लाइन बिछाने से टेस्टिंग में फैल हो गई तथा जगह-जगह से लीकेज होने से गत २०-२५ दिनों से गांव में जलापूर्ति ठप है। इसको लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा संतोषजनक जबाव नहीं दिया जा रहा है तथा पाइप लाइन बिछाने के मामले में विभागीय अधिकारियों के भी मिलीभगत का अंदेशा है। ग्रामीणों ने उपखण्ड प्रशासन से घटिया स्तर की पाइप लाइन को बदलकर नई पाइप लाइन बिछवाने की मांग की है।

Home / Bikaner / रेखमेघाणा में घटिया पाइप लाइन से जलापूर्ति ठप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो