script2023 Hero MotoCorp HF Deluxe launched with new graphics and colours | पहले से हुई बेहतर! नए स्टाइल में आई हीरो मोटोकॉर्प की नई HF Deluxe, जानिये कीमत | Patrika News

पहले से हुई बेहतर! नए स्टाइल में आई हीरो मोटोकॉर्प की नई HF Deluxe, जानिये कीमत

Published: Jun 03, 2023 12:35:22 pm

Submitted by:

Bani Kalra

All New HF Deluxe: हीरो मोटोकॉर्प की HF Deluxe बाइक काफी लोकप्रिय बाइक है। यह डेली यूज़ के लिए यह एक बेहतर ऑप्शन है, किफायती दाम में यह आपको वैल्यू फॉर मनी का अहसास करवा सकती है। लेकिन अब ग्राहकों के लिए कंपनी इसे ने अवतार में पेश किया है।

hero_hf_deluxe_launch.jpg

Hero MotoCorp HF Deluxe: भारत में 100cc इंजन वाली बाइक की डिमांड हमेशा से ही खूब बनी रहती है। इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प की HF Deluxe बाइक काफी लोकप्रिय बाइक है। यह डेली यूज़ के लिए यह एक बेहतर ऑप्शन है, किफायती दाम में यह आपको वैल्यू फॉर मनी का अहसास करवा सकती है। लेकिन अब ग्राहकों के लिए कंपनी इसे ने अवतार में पेश किया है। हीरो ने इस बाइक को चार नये कलर्स में आई और इसमें नए ग्राफिक्स दिए गये हैं जोकि काफी बेहतर और फ्रेश लगते हैं। इसके अलावा इस बाइक को खास Canvas Black Edition में भी पेश किया है, वैसे आजकल एंट्री लेवल बाइक्स में फुल ब्लैक कलर भी आने लगे हैं क्योंकि ये समय मांग है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.