scriptAnand Mahindra repost Yezdi Bike Teaser and said intention is to tease | रेट्रो बाइक Yezdi के टीजर पर आनंद महिंद्रा ने दिया जबरदस्त कैप्शन, कहा हमें नहीं है कुछ लिखने की जरूरत | Patrika News

रेट्रो बाइक Yezdi के टीजर पर आनंद महिंद्रा ने दिया जबरदस्त कैप्शन, कहा हमें नहीं है कुछ लिखने की जरूरत

locationनई दिल्लीPublished: Jan 05, 2022 10:55:33 pm

Submitted by:

Bhavana Chaudhary

बताते चलें, कि आगामी Yezdi बाइक को रोड किंग कहा जा सकता है, जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

yezdi_teaser-amp.jpg
Yezdi Teaser


साल 2022 के आगमन के साथ भारतीय बाजार में कई वाहन कंपनियों अपने प्रोडक्ट को लेकर तैयार हैं, इसी बीच रेट्रो बाइक निर्माता कंपनी Classic Legends अपने बहुप्रतिक्षित ब्रांड Yezdi को पुनर्जीवित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने घोषणा की है, कि Yezdi अपनी बाइक्स को आधिकारिक तौर पर 13 जनवरी को लॉन्च करेगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.