scriptहीरो ने उतारा नया यूनिसेक्स स्कूटर, एक्टिवा को देगा टक्कर | Hero Motocorp Duet Scooter launched in India | Patrika News
बाइक

हीरो ने उतारा नया यूनिसेक्स स्कूटर, एक्टिवा को देगा टक्कर

दो वेरियंट की पसंद में मिलेगा हीरो डयूट नाम से आया यह यूनिक स्कूटर

Nov 01, 2015 / 02:35 pm

Anil Kumar

Hero Duet

Hero Duet

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपना नया स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे हीरो डयूट नाम से पेश किया है। इस स्कूटर को LX तथा VX इन दो वेरियंट्स में उतारा है। Hero Duet price क्रमश: 48400 रूपए तथा 49900 रूपए (एक्स शोरूम बेंगलूरू) रखी गई है। नए हीरो मेस्ट्रो के बाद हाल ही में आया कंपनी का यह दूसरा स्कूटर है।



यूनिसेक्स स्कूटर
Hero Duet एक यूनिसेक्स स्कूटर है जिसें महिला और पुरूष दोनों की पसंद को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस स्कूटर में 110 सीसी, 4 स्ट्रॉक इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.31 बीएचपी का पावर तथा 8.3 एनएम का अधिकत टॉर्क जनरेट करता है।



ये फीचर्स हैं खास
हीरो डयूट एक नई डिजाइन वाला स्कूटर है। इसमें एक्सटर फ्यूल फिलिंग, मोबाइल चार्जिग पोर्ट, टेलीस्कॉप फ्रंट सस्पेंसन, बूट लाइट, रिमोट सीट तथा फ्यूल-लिट ऑपनिंग, डिजिटल एनालॉग मीटर कंसोल के अलावा कई सारे यूनिक फ ीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें साइड स्टेंड इंडिकेटर, थ्रोटल पोजिशन सेंसरर, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, टयूबलैस टायर आदि भी दिए गए हैं।

आकर्षक माइलेज
कंपनी के मुताबिक यह हीरो डयूट स्कूटर का माइलेज 63.8 किलोमीटर प्रतिलीटर का है। इसे रेड, व्हाइट, ग्रे, ग्रीन, ब्लैक और वीनियर ग्रे कलर की च्वॉयस में उतारा गया है। कंपनी की ओर से इस स्कूटर के लिए 5 साल वॉरंटी दी जा रही है। अपने सेगमेंट में यह स्कूटर होंडा एक्टिवा तथा टीवीएस जूपिटर को कड़ी टक्कर देने वाला है।

Home / Automobile / Bike / हीरो ने उतारा नया यूनिसेक्स स्कूटर, एक्टिवा को देगा टक्कर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो