scriptHero Motocorp ने बाइक से लेकर स्कूटर पर दिए 5 बड़े ऑफर्स, सबसे कम डाउन पेमेंट और कैशबैक का भी मिलेगा फायदा | hero motocorp summer carnival offers in june 2022 | Patrika News

Hero Motocorp ने बाइक से लेकर स्कूटर पर दिए 5 बड़े ऑफर्स, सबसे कम डाउन पेमेंट और कैशबैक का भी मिलेगा फायदा

locationनई दिल्लीPublished: Jun 21, 2022 01:16:59 pm

Submitted by:

Bani Kalra

हीरो मोटो कॉर्प ने अपनी बाइक और स्कूटर पर कम डाउन पेमेंट का ऑफर पेश किया है साथ ही इजी फाइनेंस की भी सुविधा मिल रही है।

hero_carnival.jpg

Hero motocorp

Hero motocorp ने अपने ग्राहकों के लिए जून के इस महीने में कुछ खास ऑफर्स पेश किये हैं। कंपनी ने समर कार्निवल (summer carnival) पेश किया है जिसके तहत 5 खास ऑफर्स का फायदा ग्राहक 21 जून 2022, तक उठा सकते हैं। इस समर कार्निवल के तहत ग्राहकों अब बाइक और स्कूटर को आसानी से खरीद सकते हैं। कंपनी ने फाइनेंस स्कीम से लेकर लो डाउन पेमेंट का भी फायदा ग्राहकों को दिया है। आइये जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में…

 

कम डाउन पेमेंट ऑफर

हीरो मोटो कॉर्प ने अपनी चुनिंदा बाइक पर कम डाउन पेमेंट का ऑफर पेश किया है, जानकारी के लिए कंपनी HF Deluxe, glamour125 और xtreme160r कम डाउनपेमेंट का ऑफर दे रही है, अप सिर्फ 7999 रुपये की डाउन पेमेंट बाइक को घर ले जा सकते हैं और बाकी बची रकम को आप आसान EMI में भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा बाइक्स पर जीरो ब्याज दर, आधार कार्ड फाइनेंस, बिना चेक फाइनेंस और कैश में EMI जैसे ऑफर्स मिल रहे हैं। इतना ही नहीं बाइक पर 2000 रुपये का कैश बैक भी मिल रहा है। और इनका फायदा आप उठा सकते हैं। ये सुविधा हीरो के प्लेजर स्कूटर भी है, इसलिए ज्यादाजानकारी के लिए कंपनी के शो-रूम से संपर्क करें।

 

अब अगर आप कंपनी की सस्ती बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आप HF Deluxe के बारे में विचार कर सकते हैं। यह बाइक मिलके क साथ काफी किफायती भी है। इंजन की बात करें तो HF Deluxe में i3S टेक्नोलॉजी वाला BS6, 100cc, इंजन लगा है जोकि 7.94 bhp की पावर और 8.05 NM का टॉर्क देता है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है।एक लीटर में यह बाइक 82 Kmpl की माइलेज दे सकती है। यह बाइक हर तरह के रास्तों पर काफी बढ़िया प्रदर्शन करती है। सिटी और हाइवे पर यह बाइक बेहतर प्रदर्शन करती है। इसकी राइड काफी आसान है और हैंडलिंग आपको पसंद आएगी। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 51,200 रुपये से शुरू होती है। डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छी साबित साबित हो सकती है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो