scriptहर साल एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी ये कंपनी, जानें पूरी खबर | hero will increase production capacity | Patrika News
बाइक

हर साल एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी ये कंपनी, जानें पूरी खबर

इसके बाद कंपनी दक्षिण भारत में एक ग्रीनफील्ड प्लांट में निवेश करेगी, जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 72,000 यूनिट्स होगी।

Dec 06, 2018 / 02:58 pm

Pragati Bajpai

electric scooter

हर साल एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी ये कंपनी, जानें पूरी खबर

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों की वजह से इंसान चार पहिए से ज्यादा दुपहिया वाहन की सवारी करने लगा है। लेकिन इसके बावजूद बाइक या स्कूटर चलाना मुश्किल होता है क्योंकि इनसे निकलने वाला धुआं हमारे स्वास्थय के लिए खतरनाक होता है। यही वजह है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर की हर कंपनी आज कार हो या मोटरसाइकिल और स्कूटर, सभी प्रोडक्टस के इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स पर काम कर रहे हैं। इन सभी में सबसे ज्यादा मांग इलेक्ट्रिक स्कूटर की होती है। इस साल ताबड़तोड़ कंपनियों ने इलेक्टिरक स्कूटर लॉन्च किये हैं और ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। लेकिन आने वाले वक्त में इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में हुकूमत के लिए हीरो कंपनी ने अलग प्लान बनाया है।
हीरो कंपनी ने हर साल मार्केट में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ल़ॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी के सीईओ सोहिंदर गिल ने बताया कि कंपनी 2007 में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के 11 साल बाद मंथली बेसिस पर ब्रेक-ईवन (लागत-आमदनी बराबर) स्थिति में पहुंची थी। अगले वित्त वर्ष तक हम ऐनुअल ब्रेक-ईवन हासिल करना चाहते हैं। अगले वित्त वर्ष तक अपनी मैन्युफैक्चरिंग कपैसिटी को डबल करना चाहती है।
फॉक्सवैगन के इस फैसले से ऑटोमोबाइल सेक्टर में मचेगा तूफान, बंद हो जाएंगी ये लग्जरी कारें

आपको बता दें कि कंपनी फिलहाल लुधियाना प्लांट में साल में 54,000 स्कूटर बनाती है। अगले साल अप्रैल तक वह इसे 72,000 यूनिट्स तक ले जाना चाहती है। इसके बाद कंपनी दक्षिण भारत में एक ग्रीनफील्ड प्लांट में निवेश करेगी, जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 72,000 यूनिट्स होगी।
सरकार के इस प्लान से खत्म होगी कार चोरी की टेंशन, कार खरीदते ही मिलेगी सिक्योरिटी

गिल ने हाई स्पीड वाली गाड़ियों की योजना पर कहा, ‘हमारा फोकस हमेशा वैल्यू फॉर मनी सेगमेंट पर रहता है। हमारा परफॉर्मेंस सेगमेंट पर दांव लगाने का कोई इरादा नहीं है।’ फिलहाल, कंपनी 50,000 से 90,000 रुपये की प्राइस रेंज में 4 लो-स्पीड स्कूटर्स बेचती है।

Home / Automobile / Bike / हर साल एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी ये कंपनी, जानें पूरी खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो