ऑटोमोबाइल

ब्रेक पर पैर रखकर मोटरसाइकिल चलाने से होता है ये बड़ा नुकसान, वक्त रहते संभल जाएं नहीं तो…

कई बार लोगों को अहसास नहीं होता कि वो अपना फेवरेट काम करते समय भी कई गलतियां कर देते हैं। ये गलतियां उनके ऊपर भारी पड़ सकती हैं।

नई दिल्लीSep 14, 2018 / 02:08 pm

Pragati Bajpai

ब्रेक पर पैर रखकर मोटरसाइकिल चलाने से होता है ये बड़ा नुकसान, वक्त रहते संभल जाएं नहीं तो…

नई दिल्ली: अक्सर देखा जाता है कि बाइक चलाने वाले कुछ लोग हमेशा ब्रेक पर पैर रखकर बाइक चलाते हैं। इस के पीछे उनका तर्क होता है कि ऐसा करने से इमरजेंसी सिचुएशन में वो तुरंत ब्रेक मार सकते हैं। कुछ लोग तो आदत के कारण ऐसा करते हैं जबकि कई लोग अन्जाने में ऐसा करते हैं। खैर वजह कोई भी हो लेकिन ब्रेक पर पैर रखकर मोटरसाइकिल चलाने की ये आदत न सिर्फ आपके लिए बल्कि आपकी बाइक के लिए भी खतरनाक होती है।
बंपर ऑफर: इन सिडान कारों पर मिल रहा है 1.5 लाख का डिस्काउंट, Honda city से लेकर vento तक का है ऑप्शन

दरअसल ब्रेक पर पैर रखकर चलाने से कुछ नुकसान होते हैं जैसे-
क्या है सही तरीका – अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि अगर पैर ब्रेक शू पर न रखें तो आखिर कैसे और कहां रखें।दरअसल ब्रेक शू को उसी तरह यूज करना है। जैसे हैंड ब्रेक को यूज करते हैं यानि हाथों से पकड़ें तो लेकिन दबाएं नहीं।इसी तरह अपने पैर का सारा वजन ब्रेक फुट पर रखे और पंजा ब्रेक साइड में रखें। इससे ब्रेक लगाने के समय आपका पैर आराम से ब्रेक तक पहुंच पाएगा साथ ही ब्रेक लगातार दबा नहीं रहेगा।

Home / Automobile / ब्रेक पर पैर रखकर मोटरसाइकिल चलाने से होता है ये बड़ा नुकसान, वक्त रहते संभल जाएं नहीं तो…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.