ऑटोमोबाइल

ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में नीदरलैंड के दूतावास के लिए खास तौर पर डिज़ाइन किए 9 S1 Pro ई-स्कूटर्स

ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में नीदरलैंड के भारत में स्थित दूतावास के लिए खास तौर पर 9 S1 Pro ई-स्कूटर्स डिज़ाइन किए हैं।

नई दिल्लीNov 18, 2021 / 11:25 am

Tanay Mishra

Ola S1 Pro E-Scooters

नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने बुधवार को घोषणा की है कि भारत में स्थित नीदरलैंड दूतावास कंपनी से 9 S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स खरीदेगी। भारत में नीदरलैंड दूतावास ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट की जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को खास तौर पर नीदरलैंड दूतावास के आग्रह पर डिज़ाइन किया गया है। इन स्कूटर्स को डच ऑरेंज की थीम पर पेंट किया गया है और इन पर थीम के हिसाब से कुछ अलग ग्राफिक्स और नीदरलैंड देश का ऑफिशियल लोगो भी लगाया गया है।
https://twitter.com/BergMarten?ref_src=twsrc%5Etfw
भारत के 3 शहरों में होगा इस्तेमाल

ओला इलेक्ट्रिक ने बताया कि खास तौर पर डिज़ाइन किए गए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का इस्तेमाल भारत के 3 शहरों दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु स्थित नीदरलैंड दूतावास के लोगों द्वारा किया जाएगा। इन स्कूटर्स का इस्तेमाल मुख्य रूप से राजनयिक कार्यों के उद्देश्य से होगा। कंपनी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इन स्कूटर्स की डिलीवरी नीदरलैंड दूतावास को जल्द ही की जाएगी।
यह भी पढ़े – आज से चला सकेंगे Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर, इन 4 शहरों में शुरू हुई टेस्ट राइड

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए उत्साह

नीदरलैंड दूतावास के राजदूत मार्टन वैन डेन बर्ग ने कहा कि दूतावास में सभी लोग खास तौर पर उनके लिए डिज़ाइन किए गए Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए उत्साहित हैं। नीदरलैंड के लोगो के साथ डच ऑरेंज रंग में खास तौर पर बने इन स्कूटर्स को एक खूबसूरत लुक मिलता है।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम

बर्ग ने आगे कहते हुए बताया कि दूतावास ने उत्सर्जन को कम करने और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की दिशा में कदम उठाते हुए Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को चुना है। उन्होंने कहा कि इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के इस्तेमाल से प्रदूषण कम होगा, वातावरण साफ होगा और जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाले दुष्परिणाम भी कम होंगे।
यह भी पढ़े – आ रही है Ola की सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक, कीमत हो सकती है इतनी

Home / Automobile / ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में नीदरलैंड के दूतावास के लिए खास तौर पर डिज़ाइन किए 9 S1 Pro ई-स्कूटर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.