scriptVespa ने लॉन्च किये महंगे लग्जरी स्कूटर, इस कीमत में आ जायेगी रॉयल एनफील्ड हंटर 350 | Vespa 125 and Vespa 150 luxury Scooter launched in india | Patrika News
बाइक

Vespa ने लॉन्च किये महंगे लग्जरी स्कूटर, इस कीमत में आ जायेगी रॉयल एनफील्ड हंटर 350

Vespa Scooter: Vespa अकेली ऐसी कंपनी है जो ग्राहकों के लिए प्रीमियम स्कूटर बनाती है, खास बात यह है कई कंपनी के स्कूटर में डिजाइन भी अलग होते हैं। और इस बार भारत में Vespa 125 और Vespa 150 स्कूटर को लॉन्च कर दिया है…

नई दिल्लीMay 20, 2023 / 01:21 pm

Bani Kalra

vespa_scooter_dual.jpg

Vespa


Piaggio India:
वैसे तो देश में कई टू-व्हीलर कंपनियां है जो हर तरह के ग्राहकों के लिए स्कूटर बनाती हैं। लेकिन इनमें Vespa अकेली ऐसी कंपनी है जो ग्राहकों के लिए प्रीमियम स्कूटर बनाती है, खास बात यह है कई कंपनी के स्कूटर में डिजाइन भी अलग होते हैं। और इस बार भारत में Vespa 125 और Vespa 150 स्कूटर को लॉन्च कर दिया है जोकि अपडेटेड मॉडल्स हैं और कंपनी के मुताबिक ये लग्जरी स्कूटर सेगमेंट में आते हैं। खास बात यह है कि ये दोनों ही स्कूटर लेटेस्ट BS6 Phase 2 नॉर्म्स के साथ कंप्लायंट से लैस हैं। नए Vespa Dual 125 और Vespa Dual 150 आपको डुअल टोन कलर ऑप्शन में मिलेंगे। आइये जानते हैं इन नए स्कूटर्स की कीमत और इनमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में…


वेस्पा के इन स्कूटर्स को इटली में डिजाइन किया गया है। कंपनी इन स्कूटर्स को कॉलेज जाने के लिए, इधर-उधर घूमने जाने के लिए और पहले इंटरव्यू पर जाने के लिए परफेक्ट स्कूटर बताया है। ये स्कूटर यूथ को टारगेट करते हैं। कीमत की बात करें तो नए Vespa VXL 125 की कीमत 1.32 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, इस स्कूटर के 150 VXL वेरिएंट की कीमत 1.49 लाख रुपये है

हजार रुपये है। नई वेस्पा डुअल रेंज में आप लोगों को नए कलर ऑप्शन्स के अलावा आरामदायक बैकरेस्ट और बॉडी पैनल पर नई स्टिकर्स देखने को मिलेंगे। इन स्कूटर की कीमत ज्यादा है, और एक रॉयल एनफील्ड की कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू होती है।


vespa_scooter.jpg



इन दोनों स्कूटर को राउंड हेडलैंप दिए गये है जबकि Vespa SXL 125 और Vespa SXL 150 मॉडल को रेक्टेंगुलर हेडलैंप डिजाइन के साथ उतारा गया है। नये Vespa Dual VXL 125 और 2023 Vespa Dual VXL 150 को पर्ल व्हाइट और बेज, पर्ल व्हाइट और Azuro Provenza के अलावा पर्ल व्हाइट और मैट ब्लैक रंग में उतारा गया है. इसके अलावा Vespa Dual SXL 125 और Vespa Dual SXL 150 स्कूटर कोपर्ल व्हाइट और मैट रेड शेड में उपलब्ध कराया गया है। ये दोनों ड्यूल टोन रेंज वाले स्कूटर बिक्री के लिए देश भर में कंपनी के 250 से ज्यादा डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है ।




Home / Automobile / Bike / Vespa ने लॉन्च किये महंगे लग्जरी स्कूटर, इस कीमत में आ जायेगी रॉयल एनफील्ड हंटर 350

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो