scriptVespa 125 and Vespa 150 luxury Scooter launched in india | Vespa ने लॉन्च किये महंगे लग्जरी स्कूटर, इस कीमत में आ जायेगी रॉयल एनफील्ड हंटर 350 | Patrika News

Vespa ने लॉन्च किये महंगे लग्जरी स्कूटर, इस कीमत में आ जायेगी रॉयल एनफील्ड हंटर 350

Published: May 20, 2023 01:21:34 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Vespa Scooter: Vespa अकेली ऐसी कंपनी है जो ग्राहकों के लिए प्रीमियम स्कूटर बनाती है, खास बात यह है कई कंपनी के स्कूटर में डिजाइन भी अलग होते हैं। और इस बार भारत में Vespa 125 और Vespa 150 स्कूटर को लॉन्च कर दिया है…

vespa_scooter_dual.jpg
Vespa


Piaggio India:
वैसे तो देश में कई टू-व्हीलर कंपनियां है जो हर तरह के ग्राहकों के लिए स्कूटर बनाती हैं। लेकिन इनमें Vespa अकेली ऐसी कंपनी है जो ग्राहकों के लिए प्रीमियम स्कूटर बनाती है, खास बात यह है कई कंपनी के स्कूटर में डिजाइन भी अलग होते हैं। और इस बार भारत में Vespa 125 और Vespa 150 स्कूटर को लॉन्च कर दिया है जोकि अपडेटेड मॉडल्स हैं और कंपनी के मुताबिक ये लग्जरी स्कूटर सेगमेंट में आते हैं। खास बात यह है कि ये दोनों ही स्कूटर लेटेस्ट BS6 Phase 2 नॉर्म्स के साथ कंप्लायंट से लैस हैं। नए Vespa Dual 125 और Vespa Dual 150 आपको डुअल टोन कलर ऑप्शन में मिलेंगे। आइये जानते हैं इन नए स्कूटर्स की कीमत और इनमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.