scriptयामाहा ने पाकिस्तान में उतारी वाईबीआर 125cc मोटरसाइकिल | Yamaha launches YBR 125cc bike in Pakistan | Patrika News
बाइक

यामाहा ने पाकिस्तान में उतारी वाईबीआर 125cc मोटरसाइकिल

यामाहा पाकिस्तान की इस नई यूनिट में 210 कर्मचारी हैं। 2020 तक यहां 400,000 बाइक उत्पादन का लक्ष्य रखा गया  है।

Aug 06, 2015 / 03:22 pm

पवन राणा

yamaha YBR 125cc

yamaha YBR 125cc

कराची। यामाहा मोटर्स की एक नई बाइक ने पाकिस्तान में धूम मचा रखी है। 125सीसी इंजन वाली इस बाइक का नाम है यामाहा वाईबीआर 125। पाकिस्तान में यामाहा के 140 डीलर्स पर इस बाइक को लेकर गजब का रेस्पोंस है।

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो 17. मिलियन पाकिस्तानी लोग यातायात साधनों के अभाव में मोटरसाइकिल खरीदने में ज्यादा रूचि रखते हैं। यहां पर अधिकांश बाइक चीन से इम्पोर्ट की जाती हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यामाहा ने अप्रेल 2015 में यामाहा पाकिस्तान यूनिट शुरू की।

यामाहा मोटर पाकिस्तान के अहमद बिलाल के अनुसार यामाहा ने तीन-चार साल के अंतराल के बाद पाकिस्तान में वापसी की है। यामाहा की इस नई यूनिट में 210 कर्मचारी हैं। 2020 तक यहां 400,000 बाइक उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।

यामाहा मोटर पाकिस्तान के मैन्यूफैक्चरिंग डॉयरेक्टर हिरोशी सातो के अनुसार यामााहा प्लांट के लिए भर्तियां और ट्रेङ्क्षनग शुरू हो गई है। इन कर्मचारियों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए कम्पनी के जापान स्थित मुख्यालय भी भेजा जाता है।

Home / Automobile / Bike / यामाहा ने पाकिस्तान में उतारी वाईबीआर 125cc मोटरसाइकिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो