scriptबुलेट और जावा को टक्कर देगी Yamaha RX100, फिर सड़कों पर भरेगी रफ्तार | Yamaha RX100 Will be back into indian market, know the details | Patrika News
ऑटोमोबाइल

बुलेट और जावा को टक्कर देगी Yamaha RX100, फिर सड़कों पर भरेगी रफ्तार

वे अपने नये प्रोडक्ट के डवलपमेंट के लिए Yamaha के जापान और Southeast Asia के overseas R&D bases पर निर्भर है।

नई दिल्लीDec 04, 2018 / 01:08 pm

Pragati Bajpai

yamaha

बुलेट और जावा को टक्कर देगी Yamaha RX100, फिर सड़कों पर भरेगी रफ्तार

नई दिल्ली: जावा के बाद अब एक और क्लासिक बाइक सड़कों पर फर्राटा भरने की तैयारी कर रही है। ये बाइक आनन-फानन में नहीं बल्कि पूरी तैयारी के साथ बाजार में दस्तक देगी। लगभग एक दशक तक भारतीय बाजार पर इस मोटरसाइकिल ने राज किया है।

Yamaha RX100 के रीलाँन्च की खबर को Mr Shitara ने ये कह कर हवा दे दी है कि सबकी चहेती RX100 को प्रीमियम बाइक में तब्दील करने का काम चल रहा है और ये जल्द ही भारत में फिर से अपना जलवा दिखायेगी। इसीलिए अब चर्चा जोरों पर है कि ये बाइक जल्द ही मार्केट में दस्तक देगी।

क्या होती है Extended Warranty, कहीं वारंटी के नाम पर चूना तो नहीं लगा रही कार कंपनी

कब और कैसे जैसे सवालों पर विराम लगाते हुए उन्होंने बताया कि Yamaha India 300 cc से ज्यादा प़ॉवर वाली बाइक्स और125 to 150cc के प्रीमियम स्कूटर्स के मार्केट की स्टडी कर रही है। अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में एक्सपोर्ट करने के लिए 100-110 cc commuter motorcycles की मेन्युफेक्चरिंग पर भी काम जारी है। खबरों की मानें तो Yamaha India का लक्ष्य mass market commuter motorcycle segment न होकर premium products है जिससे युवावर्ग को आकर्षित किया जा सके।

अपने प्रोडक्ट को बेहतरीन बनाने के लिए Yamaha India यहाँ के लोकल R&D operations को मजबूत बनाने की कोशिश में है. अभी जो भारत में technical center है वो localization पर फोकस कर रहे हैं. इसके उलट जो local subsidiary हैं, वे अपने नये प्रोडक्ट के डवलपमेंट के लिए Yamaha के जापान और Southeast Asia के overseas R&D bases पर निर्भर है।

वर्तमान में विश्व की सबसे ज्यादा युवा आबादी भारत में है और वे अपनी commuter motorcycle को प्रीमियम में अपग्रेड करने के खासे इच्छुक है। इन्ही युवाओं को टारगेट करते हुए Yamaha पूरी तैयारी के साथ दंगल में उतरेगा।

Home / Automobile / बुलेट और जावा को टक्कर देगी Yamaha RX100, फिर सड़कों पर भरेगी रफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो