scriptभीषण गर्मी का ऐसा खौफ कि नौतपा के पहले ही हजारों किलोमीटर दूर बर्फीले क्षेत्रों की तरफ दौड़ लगाते हैं इस शहर के सैकड़ों परिवार | 300 families of the city in the snowy areas to avoid heat | Patrika News
बिलासपुर

भीषण गर्मी का ऐसा खौफ कि नौतपा के पहले ही हजारों किलोमीटर दूर बर्फीले क्षेत्रों की तरफ दौड़ लगाते हैं इस शहर के सैकड़ों परिवार

भीषण गर्मी से राहत के लिए कश्मीर, उत्तराखंड और कुल्लू मनाली की सैर में शहर के करीब 300 परिवार, ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं तो हवाई सफर कर रहे यात्री
 

बिलासपुरMay 18, 2019 / 09:34 pm

Murari Soni

300 families of the city in the snowy areas to avoid heat

भीषण गर्मी का ऐसा खौफ कि नौतपा के पहले ही हजारों किलोमीटर दूर बर्फीले क्षेत्रों की तरफ दौड़ लगाते हैं इस शहर के सैकड़ों परिवार

बिलासपुर. शहर में नौतपा से पहले ही आसमान से आग बरस रही है। घर-बाहर कभी भी चैन नहीं हैं। कूलर पंखों के सामने बैठे लोग भी पसीना पोंछते नजर आते हैं। ऐसे हालात में नौतपा और अधिक आग लगाएगा। गर्मी से बचने के लिए शहर के करीब 300 से अधिक परिवार बर्फीले क्षेत्रों में डेरा जमाए हुए हैं। बच्चों की छुट्टियां चल रहीं हैं ऐसे में परिवार के साथ ठंडे टूरिस्ट स्थलों की सैर सपाटा के लिए ये उपयुक्त समय है।

ट्रेवल एजेंसियों से करा रहे टिकट बुक:
शहर में करीब 6 से 7 ट्रेवल्स एजेंसियां हैं। एजेंसियों के माध्यम से शहर के लोग देश-विदेश की टिकट लेते हैं। गर्मी में अक्सर बिलासपुर के लोग कश्मीर, कुल्लू-मनाली, लेह लद्दाख, उत्तराखंड, नैनीताल, मसूरी की टिकटें बुक कराते हैं। इस सीजन में भी लोग बर्फीले क्षेत्रों में सैर सपाटा पर हैं।

ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं तो हवाई यात्रा:
इन दिनों ट्रेनों मेकं खासी भीड़ हो रही है। रिजर्वेशन भी मुश्किल से मिलता है। किराया में थोड़ा फर्क जरुर रहता है लेकिन ज्यादातर लोग हवाई यात्रा कर टूरिस्ट स्थलों पर जा रहे हैं। ट्रेवल एजेंसियों की माने तो आधे से ज्यादा टूरिस्ट हवाई यात्रा करना ज्यादा उचित समझते हैं।

गर्मी में शहर के लोग बर्फीले क्षेत्रों की तरफ परिवार सहित जाते हैं। इस सीजन में मेरे यहां से करीब 50 परिवारों ने टिकट करवाई हैं, अधिकांश लोग हवाई सफर करना ज्यादा उचित समझते हैं।
संजय गुप्ता
ट्रेवल एजेंसी संचालक, बिलासपुर।

Home / Bilaspur / भीषण गर्मी का ऐसा खौफ कि नौतपा के पहले ही हजारों किलोमीटर दूर बर्फीले क्षेत्रों की तरफ दौड़ लगाते हैं इस शहर के सैकड़ों परिवार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो