scriptदीपावली से पहले राज्य में थोक में हुए खाद्य निरीक्षकों के तबादले, आखिर क्या है वजह | 44 food inspectors transferred in the state before Diwali | Patrika News
बिलासपुर

दीपावली से पहले राज्य में थोक में हुए खाद्य निरीक्षकों के तबादले, आखिर क्या है वजह

राज्य शासन ने प्रदेश के 44 खाद्य निरीक्षकों का तबादला आदेश गुरूवार को जारी किया है।

बिलासपुरOct 11, 2019 / 11:29 am

GANESH VISHWAKARMA

Education, medical, police departments Transfer list

तबादलों की बयार, मध्य रात्रि शिक्षा विभाग में फिर जारी हुई सूची

बिलासपुर . राज्य शासन ने प्रदेश के 44 खाद्य निरीक्षकों का तबादला आदेश गुरूवार को जारी किया है। इनमें बिलासपुर आने वाले और जाने वाले दस खाद्य निरीक्षक शामिल है।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार सोनी ने तबादला आदेश जारी किया है। जिन खाद्य निरीक्षकों को बिलासपुर जिले में पदस्थापना की गई है। इनमें श्याम वस्त्रकार कोरिया से बिलासपुर , मंगेश कुमार कांत बलरामपुर से , जितेंद्र वासुदेव कोरिया जिले से बिलासपुर जिला पदस्थ किए गए है। इसी प्रकार जशपुर से धीरेंद्र कश्यप, नटवर सिंह राठौर बिलासपुर से बीजापुर, विनीता दास बिलासपुर से कोरिया, अंजना तिवारी बिलासपुर से गरियाबंद , सविता शर्मा कोंडागांव से बिलासपुर ,वर्षा सिंह जांजगीर से बिलासपुर , अजय कुमार मौर्य बलरामपुर से बिलासपुर शामिल है।
बिलासपुर जिले में पदस्थापना

जिन खाद्य निरीक्षकों को बिलासपुर जिले में पदस्थापना की गई है। इनमें श्याम वस्त्रकार कोरिया से बिलासपुर , मंगेश कुमार कांत बलरामपुर से , जितेंद्र वासुदेव कोरिया जिले से बिलासपुर जिला पदस्थ किए गए है। इसी प्रकार जशपुर से धीरेंद्र कश्यप, नटवर सिंह राठौर बिलासपुर से बीजापुर, विनीता दास बिलासपुर से कोरिया, अंजना तिवारी बिलासपुर से गरियाबंद , सविता शर्मा कोंडागांव से बिलासपुर ,वर्षा सिंह जांजगीर से बिलासपुर , अजय कुमार मौर्य बलरामपुर से बिलासपुर शामिल है।

Home / Bilaspur / दीपावली से पहले राज्य में थोक में हुए खाद्य निरीक्षकों के तबादले, आखिर क्या है वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो