scriptनए जिले में अपर कलेक्टर साहू व डिप्टी कलेक्टर पटेल समेत चार अफसरों की पदस्थापना | Additional Collector Sahu and Deputy Collector Patel including Four of | Patrika News
बिलासपुर

नए जिले में अपर कलेक्टर साहू व डिप्टी कलेक्टर पटेल समेत चार अफसरों की पदस्थापना

गौरेला, पेंड्रा ,मरवाही में एक अपर कलेक्टर , एक संयुक्त कलेक्टर , दो डिप्टी कलेक्टर की पदस्थापना आदेश गुरूवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है।

बिलासपुरFeb 28, 2020 / 12:38 pm

GANESH VISHWAKARMA

गौरेला, पेंड्रा, मरवाही में एक आईएएस, राप्रसे के 5 अफसरों समेत 63 कर्मियों का सेटअप तय

गौरेला, पेंड्रा, मरवाही में एक आईएएस, राप्रसे के 5 अफसरों समेत 63 कर्मियों का सेटअप तय

बिलासपुर . गौरेला, पेंड्रा ,मरवाही में एक अपर कलेक्टर , एक संयुक्त कलेक्टर , दो डिप्टी कलेक्टर की पदस्थापना आदेश गुरूवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है। इनमें अपर कलेक्टर व एक डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर में पदस्थ है।
अपर कलेक्टर बीसी साहू यहां पदस्थ है। वे गौरेला,पेंड्रा,मरवाही के अपर कलेक्टर के प्रभार में थे। नवीन जिला गठन के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने साहू को नए जिले का पहला अपर कलेक्टर पदस्थ किया है। साहू राज्य प्रशासनिक सेवा के 2008 बैच के अधिकारी है। बालोद के डिप्टी कलेक्टर बीसी एक्का को पदोन्नत करते
गौरेला, पेंड्रा ,मरवाही का नया संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है। यहां पदस्थ डिप्टी कलेक्टर डिगेश पटेल एवं बेमेतरा के डिप्टी कलेक्टर देवसिंह उइके को गौरेला ,पेंड्रा ,मरवाही में पदस्थ किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की उप सचिव डॉ. रेणुका श्रीवास्तव ने गुरूवार को यह आदेश जारी किए ।

प्रशासनिक सेटअप दो पूरे, दो बचे
गौरेला,पेंड्रा,मरवाही के प्रशासनिक सेटअप में एक कलेक्टर , एक अपर कलेक्टर ,एक संयुक्त कलेक्टर और चार डिप्टी कलेक्टर है। सामान्य प्रशासन विभाग के पदस्थापना आदेश के बाद नए जिले में दो डिप्टी कलेक्टर की पदस्थापना शेष रह गई है।

Home / Bilaspur / नए जिले में अपर कलेक्टर साहू व डिप्टी कलेक्टर पटेल समेत चार अफसरों की पदस्थापना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो