scriptछात्रों की मांग पर मरम्मत के लिए दी गई राशि | Amount given to students for repairs on demand | Patrika News
बिलासपुर

छात्रों की मांग पर मरम्मत के लिए दी गई राशि

जर्जर भवन का महाविद्यालय प्रशासन एवं जनभागीदारी समिति ने संज्ञान लिया

बिलासपुरSep 16, 2018 / 12:39 pm

Amil Shrivas

Mungeli

छात्रों की मांग पर मरम्मत के लिए दी गई राशि

पेंड्रा. महाविद्यालय पेंड्रा में विगत कई दिनों से बीए प्रथम वर्ष के छात्रों की मांग पर जनभागीदारी समिति ने ५० हजार रुपए प्रदान किया है।
गौरतलब है कि महाविद्याल में छात्रों की संख्या ज्यादा होने के कारण तात्कालिक व्यवस्था के अनुसार कुछ कक्षाएं पुराने भवन में लगाई जाती हैं। पुराना भवन जर्जर होने से कक्षाओं में छात्रों के ऊपर मलबा गिरने से हादसे का भय बना रहता है। कुछ दिन पूर्व इसकी सूचना महाविद्यालय प्रशासन और जनभागीदारी समिति को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर बीए प्रथम वर्ष के छात्रों ने 14 सितंबर को कक्षा का बहिष्कार कर दिया। इस पर महाविद्यालय प्रशासन एवं जनभागीदारी समिति ने संज्ञान लिया। जनभागीदारी अध्यक्ष सीमा सोनी द्वारा वित्तीय समिति की बैठक कर छात्रों के हित 50000 रुपए की तात्कालिक राशि पुराने भवन का मरम्मत कराने प्रदान किया। प्राचार्या रेखा रानी राजपूत ने तत्काल भवन का मरम्मत कराने एवं जब तक मरम्मत कार्य पूर्ण न हो जाये, तब तक नए भवन में बीए प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए कक्षाए संचालित करने का आदेश दिया। आंदोलन में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हेमंत राव वाघे, आकाश ताम्रकार, उज्ज्वल तिवारी, देवाशीष पांडेय, शशांक शर्मा, निशांत, मुकुल, अभिषेक, नीलेश, राहुल, भाविनी साहू, पूर्णिमा, करुणा, मनीषा, ज्योति, पूर्णिमा, संध्या, निशा, अंजली, कृति, अंजली व शारदा आदि शामिल थे।
प्रतियोगिता में झिरवन ने मारी बाजी-लोरमीञ्चपत्रिका. ग्राम झझपुरी कला में तीज व गणेश चतुर्थी पर दो दिवसीय रामधुन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में आसपास के 50 से अधिक टोलियों ने भाग लिया। कार्यक्रम शुभारंभ सरपंच संघ सचिव श्यामकिशोर वैष्णव ने श्रीराम जानकी व श्रीकृष्ण के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कियाा।
सरपंच वैष्णव ने कहा कि रामधुन जैसी प्रतियोगिता आयोजित करने से गांव में सुख समृद्धि व खुशहाली आती है। प्रभु श्रीराम व श्रीकृष्ण जी के आर्शीवाद से गांव का विकास हो रहा है। प्रतियोगिता में झिरवन प्रथम, सारधा द्वितीय व सरईपतेरा टोली तृतीय स्थान पर रही। इन टोलियों को पुरस्कृत किया गया। लगातार 48 घण्टे तक भगवान की भजन में लगे टोलियों ने गायन वादन कर भगवान भोलेशंकर से बारिश करने की कामना किए। इस अवसर पर उमेश साहू, दुखु राम साहू, गोवर्धन साहू, गणेशी साहू, संतोष साहू, मेवा राम साहू, बराती साहू, नारायण साहू, धनीराम यादव, सेवा साहू, बसंत साहू, राजाराम, रामसहाय साहू, रामस्वरूप, बलदाउ कश्यप, पुनाराम कश्यप, पारस साहू, मुचु साहू, रामफल, सुरेश, श्यामलाल कश्यप, मोती राम साहू व सियाराम साहू आदि उपस्थित रहे।

Home / Bilaspur / छात्रों की मांग पर मरम्मत के लिए दी गई राशि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो