scriptकवर्धा में १६ से आयोजित सेना भर्ती रैली स्थगित आवेदन करने की तिथि १५ मई तक बढ़ाई गई | Army recruitment rally postponed from 14 in Kawardha Application date | Patrika News
बिलासपुर

कवर्धा में १६ से आयोजित सेना भर्ती रैली स्थगित आवेदन करने की तिथि १५ मई तक बढ़ाई गई

कोविड १९ को लेकर लॉक डाउन के चलते कवर्धा में १६ से २५ अपै्रल तक आयोजित सेना भर्ती रैली स्थगित कर दी गई है। भर्ती रैली के लिए पंजीयन की तारीख १५ मई तक बढ़ाई गई है।

बिलासपुरApr 02, 2020 / 08:38 pm

GANESH VISHWAKARMA

सेना भर्ती दूसरी बार कैंसिल, वजह जान कर अभ्यार्थियों हुए बुरी तरह निराश

सेना भर्ती दूसरी बार कैंसिल, वजह जान कर अभ्यार्थियों हुए बुरी तरह निराश

बिलासपुर . कोविड १९ को लेकर लॉक डाउन के चलते कवर्धा में १६ से २५ अपै्रल तक आयोजित सेना भर्ती रैली स्थगित कर दी गई है। भर्ती रैली के लिए पंजीयन की तारीख १५ मई तक बढ़ाई गई है।
छत्तीसगढ़ स्तरीय सेना भर्ती रैली का आयोजन आगामी १५ अपै्रल से कवर्धा में आयोजित किया गया था। यह रैली २५ अपै्रल तक प्रस्तावित थी। लेकिन देशव्यापी लॉक डाउन और कोरोना वायरस संक्रमण के चलते यह भर्ती रैली अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया गया है। भर्ती रैली की नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी। छत्तीसगढ़ सेना भर्ती रैली के लिए पंजीयन कराने की तिथि अब १५ मई तक बढ़ाई गई है। भर्ती रैली में शामिल होने वाले इच्छुक युवक अब १५ मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे ।
वर्जन
भर्ती रैली स्थगित
छत्तीसगढ़ स्तरीय सेना भर्ती रैली १६ अपै्रल से कवर्धा में प्रस्तावित रहीं। इस रैली को कोरोना वायरस संक्रमण व लॉक डाउन की वजह से स्थगित कर दिया गया है। रैली में पंजीयन की तारीख १५ मई तक बढ़ाई गई है।
संजय पांडेय , जिला सैनिक कल्याण अधिकारी,बिलासपुर

Home / Bilaspur / कवर्धा में १६ से आयोजित सेना भर्ती रैली स्थगित आवेदन करने की तिथि १५ मई तक बढ़ाई गई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो