scriptयूजीसी चेयरमेन बोले- अगले 10 सालों में विश्व की 200 यूनिवर्सिटी में भारत की यूनिवर्सिटी का भी आएगा नाम | Atal Bihari Vajpayee University's second convocation begins | Patrika News

यूजीसी चेयरमेन बोले- अगले 10 सालों में विश्व की 200 यूनिवर्सिटी में भारत की यूनिवर्सिटी का भी आएगा नाम

locationबिलासपुरPublished: Sep 14, 2019 12:00:40 pm

Submitted by:

Murari Soni

छात्रों की क्वालिटी बढ़ाने पर भी दिया जोर, अटल बिहारी वाजपेयी विवि का दूसरा दीक्षांत समारोह शुरु

यूजीसी चेयरमेन बोले- अगले 10 सालों में विश्व की 200 यूनिवर्सिटी में भारत की यूनिवर्सिटी का भी आएगा नाम

यूजीसी चेयरमेन बोले- अगले 10 सालों में विश्व की 200 यूनिवर्सिटी में भारत की यूनिवर्सिटी का भी आएगा नाम

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विवि का दूसरा दीक्षांत समारोह बोदरी स्थित होटल सेंटर प्वाइंट इंटरनेशनल में शनिवार को सुबह 10.30 बजे शुरु हो गया। समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष धीरेंद्र पाल सिंह रहे। उन्होंने कहा कि गले 10 सालों में विश्व की 200 यूनिवर्सिटी में भारत की यूनिवर्सिटी का भी नाम आएगा। छात्रों की क्वालिटी बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है।
इस समारोह में वर्ष 2015-16, 2016-17 व 2017-18 के 126 छात्रों को विवि गोल्ड मेडल व 62 छात्रों को दानदाता गोल्ड मेडल दिए जा रहे हैं। वर्ष 2015-16 के 34 छात्रों को विवि व 20 छात्रों को दानदाता मेडल, 2016-17 के 37 छात्रों को विवि व 37 को दानदाता मेडल व 2017-18 के 55 छात्रों को विवि व 21 छात्रों को दानदाता गोल्ड मेडल दिए जा रहे हैं। 2015-16 के लॉ के एक छात्र को 4 गोल्ड मेडल व 2016-17, 2017-18 की एक-एक छात्रा को सबसे अधिक 5-5 मेडल मिलेंगे। समारोह में 26 दानदाताओं द्वारा 62 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इसमें सीनियर एडवोकेट स्व. कृष्णानंद वर्मा व शांति वर्मा के नाम से विधि अंतिम के दो टापर छात्रों को 6 स्वर्णपदक दिए जाएंगे।
राज्यपाल अनुसुईया उइके भी आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल रहीं। गृहमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू भी राज्यपाल के साथ कार्यक्रम में शामिल रहे।
यूजीसी चेयरमेन बोले- अगले 10 सालों में विश्व की 200 यूनिवर्सिटी में भारत की यूनिवर्सिटी का भी आएगा नाम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो