scriptक्या आप भी पैसे निकालने ATM जाते हैं तो जरा ये खबर आंखें खोलकर और ध्यान से पढ़ लीजिए | ATM hacks with new technology in Bilaspur | Patrika News

क्या आप भी पैसे निकालने ATM जाते हैं तो जरा ये खबर आंखें खोलकर और ध्यान से पढ़ लीजिए

locationबिलासपुरPublished: Jul 28, 2019 09:38:52 pm

Submitted by:

Murari Soni

ATM hacks: लो अब ऐसा भी होने लगा, हर एटीएम पर रहती है बदमाशों की नजर

ATM hacks with new technology in Bilaspur

क्या आप भी ATM पैसे निकालने जाते हैं तो जरा ये खबर आंखें खोलकर और ध्यान से पढ़ लीजिए

बिलासपुर. यदि एटीएम में कार्ड डालने(atm hack codes 2019) के बाद पैसे नहीं निकले हैं और मशीन हैंग हो गई है तो समझ जाना दाल में कुछ काला है। ऐसा ही एक मामला सरकंडा थानांतर्गत आरके नगर ओम प्लॉजा स्थित एसबीआई एटीएम(ATM hacks) में सामने आया है। जहां मशीन को हैक कर ठग ने शिक्षक के खाते से 40 हजार रुपए अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया। घाटना 28 मई 2019 को हुई थी। जानकारी मिलने पर शिक्षक ने शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
Read more- Credit to your a/c मैसेज आते ही खुशी से झूम उठी महिला, बैंक जाकर पता किया तो उड़ गई हवाइयां

सरकंडा पुलिस के अनुसार आरके नगर पारिजात कॉलोनी निवासी श्रीकांत पांडेय पिता राधाकिशन मरवाही शासकीय हॉयर सेकेण्डरी स्कूल व्याख्याता पंचायत शिक्षक वर्ग -1 के पद पर कार्यरत हैं। 28 मई 2019 को शाम करीब पौने 5 बजे वे ओम प्लाजा स्थित एसबीआई एटीएम पैसे निकलने गए थे। ठग ने पहले ही एटीएम मशीन को हैक कर रखा था। उन्होंने दो बार 2-2 हजार रुपए निकालने एटीएम कार्ड को मशीन में स्वाइप किया, लेकिन रकम नहीं निकली। इसके बाद वे घर चले गए थे।
कुछ देर के बाद ठग ने श्रीकांत द्वारा स्वाइप व मशीन में डाले गए पिनकोड का उपयोग कर अपने खाते में 40 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफार(atm hack codes 2019) कर लिया। करीब 10 दिनों के बाद 7 जून 2019 को उन्होंने बैंक पासबुक में एंट्री कराई तब उन्हें पता चला कि उनके खाते से 28 जुलाई को ठग(ATM hacks)ने शिवा नेताम नाम के व्यक्ति के खाते में रकम ट्रांसफर हुए थे। श्रीकांत ने शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत पर पुलिस ने करीब डेढ़ महीने के बाद ठग के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो