scriptकई दिनों से शहर में घूम रहा था बालाघाट व नागपुर का वांटेड क्रिमिनल, दिनदहाड़े दे दिया कई वारदातों को अंजाम | Balaghat and Nagpur wanted criminal theft in chhattisgarh | Patrika News
बिलासपुर

कई दिनों से शहर में घूम रहा था बालाघाट व नागपुर का वांटेड क्रिमिनल, दिनदहाड़े दे दिया कई वारदातों को अंजाम

सिविल लाइन पुलिस (police caught wanted criminal) ने तोरवा क्षेत्र से पकड़ा

बिलासपुरJun 29, 2019 / 08:18 pm

Saurabh Tiwari

patrika news

जेल में बंद तीन आपराधियों को किया गया स्थान्तरित,जेल से रंगदारी मांगने के मामले में हुई कार्यवाही

बिलासपुर. बालाघाट (Balaghat police) व नागपुर पुलिस (Nagpur police) जिस शातिर आरोपी (most wanted criminal) की तलाश कर रही है व बिलासपुर में अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। शहर के कई मकानों के ताले तोडऩे का आरोपी ने प्रयास किया, लेकिन उसे कोनी थानांतर्गत ग्राम पौंसरा में किसान के मकान में से ही नकद व जेवर हाथ लगे (gold jewellery theft)। पुलिस ने दोनों आरोपियों और चोरी का माल खरीदने वाले सोनार को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुखबिर से सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि तोरवा निवासी व चोरी के मामलों में पहले पकड़ा जा चुका दीपक सूर्यव्ंशी उर्फ दीवान पिता रमेश (19) कुछ दिनों से एक व्यक्तियों के साथ घूम-घूमकर अनाप-शनाप पैसे खर्च कर रहा है।
READ MORE – एक ही रात में नाबालिग दो बार हुई बलात्कार की शिकार , पहले 4 ने किया गया गैंगरेप फिर वापस पकड़कर पांचवे ने लूटी आबरू

सूचना पर पुलिस ने दीपक व उसके साथी को हिरासत में लिया। पूछताछ में दीपक के साथी ने अपना नाम शेख नौशाद पिता शेख इसरत ( 20) निवासी बालाघाट मध्यप्रदेश बताया। दीपक व नौशाद ने बताया कि उन्होंने 29 मई की रात कोनी थानांतर्गत ग्राम पौंसरा में अशोक भार्गव के सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उसके मकान से चांदी की पायल, बिछिया, सोने की फुल्ली, चांदी की अंगूठी व नकद 25 हजार रुपए मिले थे। घटना को अंजाम देने के बाद उन्होंनेे चोरी का माल मंगला पेट्रोल पंप के पास ज्वेलरी दुकान संचालक राजेश सोनी पिता भगवती ( 33) निवासी दीनदयाल कॉलोनी को 5 हजार रुपए में बेचा था। पुलिस ने सोनार को पकडकऱ चोरी के जेवर बरामद किया। आरोपियों को कोनीपुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। बाक्स बालाघाट व नागपुर पुलिस कर रही तलाश सिविल लाइन पुलिस ने बालाघाट में आरोपी शेख नौशाद के संबंध में जानकारी ली तो पता चला कि बालाघाट पुलिस के साथ-साथ नागपुर पुलिस भी आरोपी की तलाश कर रही है।
READ MORE – अपने शहर का लंगड़ा आम बना लखनऊ का राजा, बेहतरीन स्वाद के साथ इन खासियत से जीता सबका दिल

आरोपी ने नागपुर और बालाघाट में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो चुका है। उसके साथी नागपुर और बालाघाट जेल में हैं। बालाघाट व नागपुर पुलिस को आरोपी के पकड़े जाने की सूचना दे दी गई है । बाक्स ग्रामीण क्षेत्रों के मकान थे निशाने पर आरोपियों ने बताया कि पौंसरा के अलावा दोनों ने पिछले 1 महीने में ग्राम भरनी, गतौरा, मस्तूरी और तिफरा के एक मकान में करीब 4 सूने मकानों में चोरी का प्रयास किया था। ताला नहीं टूटने और आसपास लोगों को देख लेने पर दोनों भाग गए थे।

Home / Bilaspur / कई दिनों से शहर में घूम रहा था बालाघाट व नागपुर का वांटेड क्रिमिनल, दिनदहाड़े दे दिया कई वारदातों को अंजाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो