scriptबोर्ड परीक्षा के लिए सोमवार से टोल फ्री नंबर होगा जारी, विषय विशेषज्ञ करेंगे छात्रों की समस्या का समाधान | Board Exam | Patrika News
बिलासपुर

बोर्ड परीक्षा के लिए सोमवार से टोल फ्री नंबर होगा जारी, विषय विशेषज्ञ करेंगे छात्रों की समस्या का समाधान

दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक विशेषज्ञ रहेंगे उपलब्ध

बिलासपुरFeb 23, 2020 / 07:19 pm

Amil Shrivas

बोर्ड परीक्षा के लिए सोमवार से टोल फ्री नंबर होगा जारी, विषय विशेषज्ञ करेंगे छात्रों की समस्या का समाधान

बोर्ड परीक्षा के लिए सोमवार से टोल फ्री नंबर होगा जारी, विषय विशेषज्ञ करेंगे छात्रों की समस्या का समाधान

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10 वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों परीक्षा से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार से हेल्पलाइन नंबर जारी कर रहा है। छात्र एवं अभिभावक विषय विशेषज्ञों से परीक्षा से संबंधित समस्याओं का फोन के माध्यम से समाधान पा सकते हैं। विषय विशेषज्ञ प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। मालूम हो कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 2 मार्च से 10 वीं और 12 वीं क्लास की वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। बच्चों और अभिभावकों को परीक्षा में होने आने वाली समस्या के समाधान के लिए सोमवार से टोल फ्री नंबर18002334363 जारी किया जा रहा है। टोल फ्री नंबर चालू होने के बाद प्रदेशभर के मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक और विषय विशेषज्ञ बच्चों और उनके और उनके पालकों की समस्याओं का समाधान करेंगे। इस बार प्रदेशभर से 22 विषय विशेषज्ञ और काउंसलर बोर्ड ऑफिस में बैठेंगे। सुबह 10.30 से 1 बजे तक मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक बच्चों की समस्या हल करेंगे। इसके बाद विषय से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक विशेषज्ञ फोन पर मौजूद रहेंगे। जो परीक्षा शुरु होने से एक दिन पहले विषय विशेषज्ञ ही टोल फ्री नंबर पर विषय से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे।

Home / Bilaspur / बोर्ड परीक्षा के लिए सोमवार से टोल फ्री नंबर होगा जारी, विषय विशेषज्ञ करेंगे छात्रों की समस्या का समाधान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो