scriptफर्राटे भरते हुए जा रही थी यात्रियों से भरी बस तभी अचानक से आ गया अंधा मोड़ और पलट गई बस, मच गई चीख-पुकार | Bus accident news today afternoon, many people injured | Patrika News
बिलासपुर

फर्राटे भरते हुए जा रही थी यात्रियों से भरी बस तभी अचानक से आ गया अंधा मोड़ और पलट गई बस, मच गई चीख-पुकार

रतनपुर थानांतर्गत ग्राम बांसाझाल में हुई दुर्घटना, आरोपी चालक हुआ फरार

बिलासपुरOct 18, 2019 / 08:35 pm

Murari Soni

bus accident

bus accident

बिलासपुर. रतनपुर थानांतर्गत ग्राम बांसाझाल मोड़ पर शुक्रवार को दोपहर 30 यात्रियों से भरी दुबे ट्रेवल्स की बस पलट गई। दुर्घटना में करीब 11 यात्री घायल हो गए। घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर में उपचार किया गया।
रतनपुर पुलिस के अनुसार रतनपुर से खोंगसरा के बीच चलने वाली दुबे टे्रवल्स की बस सीजी 10 जी 0988 रोज की तहर शुक्रवार को यात्रियों को लेकर खेंगसरा जा रही थी। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। दोपहर करीब 3 बजे बस ग्राम बांसाझाल मंदिर के पास मोड़ पर पहुंची थी। तेज रफ्तार होने के कारण चालक बस को संभाल नहीं पाया। बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत में पलट गई। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक बस छोड़कर भाग गया। सूचना मिलने पर डॉयल 112 और संजीवनी 108 से स्वास्थ्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। वहीं ग्रामीणों ने बस से यात्रियों को बाहर निकलने का प्रयास किया। बस के दरवाजे के साइड पलटने के कारण यात्रियों को आपातकालीन खिड़की से बाहर निकाला गया और सीढ़ी से नीचे उतारकर अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना में घायल हुए 11 यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी यात्रियों को घर भेज दिया गया।

डेंजर जोन है बांसाझाल मोड़

सूत्रों के अनुसार बांसाझाल मोड़ जिले के डेंजर जोन में शामिल है। यहां पूर्व में भी कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं। यहां अब तक सड़क ***** संकेत नहीं लगाए गए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने पर कोटा एसडीओपी रश्मित कौर चावला ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।

ये हुए घायल
1. मोहनदास मानिकपुरी

2. विजय राठौर
3. बेहरीन भाई

4. शरद खरे
4. वंदना खरे

5. फूलवती गंधर्व
6. आरती यादव

7. नवीन सोनवानी
8. वीरस

9. पतिया बाई
10. साधना प्रजापति
11. मीराबाई सुखमणि

Home / Bilaspur / फर्राटे भरते हुए जा रही थी यात्रियों से भरी बस तभी अचानक से आ गया अंधा मोड़ और पलट गई बस, मच गई चीख-पुकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो