scriptतीसरी व चौथी रेलपांत को दुरुस्त करने का काम तेज, मेमू रद्द होने से यात्री हुए परेशान | Cancellation of memu | Patrika News
बिलासपुर

तीसरी व चौथी रेलपांत को दुरुस्त करने का काम तेज, मेमू रद्द होने से यात्री हुए परेशान

पोरबंदर एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची।

बिलासपुरOct 15, 2018 / 01:05 pm

Amil Shrivas

train

तीसरी व चौथी रेलपांत को दुरुस्त करने का काम तेज, मेमू रद्द होने से यात्री हुए परेशान

बिलासपुर. एसईसीआर ने ठंड के मौसम को देखते हुए अपने जोन की तीसरी व चौथी रेल ट्रेक में मरम्मत कार्य तेज कर दिया है। इस कार्य को शीघ्र पूरा करने ने कुछ रेल खंड़ों में ब्लॉक लेकर कार्य भी करा रहा है। घूटकू रुट पर चल रहे कार्य को लेकर रविवार को पेंड्रा मेमू को रद्द किया गया है। वही पोरबंदर एक्सप्रेस, सारनाथ व अन्य ट्रेनें घंटों विलम्ब से चल रही है। कटनी मुरवारा रेलवे स्टेशन में यार्ड आधुनिकी करण का कार्य हो रहा है वहीं बिलासपुर मंडल के घूटकू, उसलापुर-अनूपपुर, अनूपपुर झलवारा व अम्बिकापुर- अनूपपुर के मध्य रख रखाव व सुरक्षात्मक कार्य रविवार से 16 अक्टूबर तक किया जाएगा। मरम्मत कार्य के चलते कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। इसमें बिलासपुर पेंड्रा मेमू को रद्द किया गया है।
इसके अलावा बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (18236/ 18235) अप एंड डाउन दक्षिण कटनी से चलाई जाएगी व समाप्त होगी। बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस भोपाल से कटनी मुरवारा के मध्य रद्द रहेगी। इसके अलावा भी अन्य सेक्सन में चल रहे कार्यो को चलते अधिकांश ट्रेने लेट से चल रही है। सूरत एक्सप्रेस (13425) इसके बिलासपुर आने का समय सुबह 7.55 है जो अपने निर्धारित समय से 3 घंटा लेट 10.40 को बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। इतवारी से बिलासपुर तक चलने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस(18240) रविवार को 2.49 घंटे विलम्ब से चली, आजाद हिन्द एक्सप्रेस (12130) 2 घंटे विलम्ब से बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, सारनाथ एक्सप्रेस (15159) 4 घंटे विलम्ब से चल रही है। पोरबंदर एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची।

Home / Bilaspur / तीसरी व चौथी रेलपांत को दुरुस्त करने का काम तेज, मेमू रद्द होने से यात्री हुए परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो