scriptबीते साल SECR जोन के तीनों मंडलों से पकड़ाए 194 टिकट दलाल | Caught 194 ticket brokers in South East Central Railway Zone | Patrika News
बिलासपुर

बीते साल SECR जोन के तीनों मंडलों से पकड़ाए 194 टिकट दलाल

– IRCTC के अधिकृत 66 एजेंट भी हुए गिरफ्तार- एक साथ 26 टिकट दलाल पकड़ाए

बिलासपुरJan 07, 2021 / 09:15 pm

Ashish Gupta

agent arrest

agent arrest

बिलासपुर. वर्ष 2020 में एसईसीआर जोन के तीनों मंडलों में आरपीएफ क्राइम ब्रांच की टीम ने अभियान चलाकर कुल 194 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा आईआरसीटीसी के 66 अधिकृत टिकट दलालों को भी अवैधानिक रूप से टिकट बेचते पकड़ा गया।
साल भर चलाए गए अभियान में मंडल एवं मुख्यालय स्तर पर अलग-अलग टीम का गठन कर रायगढ़, अनूपपुर, कोरबा, अम्बिकापुर, मनेन्द्रगढ़, जांजगीर चांपा, रायपुर, दुर्ग, बालौदा बाजार, भिलाई, नागपुर, गोंदिया तथा राजनांदगाव व अन्य शहरों में टिकट दलालों के ऊपर गोपनीय नजर रखते हुए छापामारी कार्रवाई की गई।
आधी रात नींद में सो रहे पति को कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या फिर तीन बच्चों समेत कुएं में कूद गई पत्नी

बिलासपुर मंडल द्वारा 72 मामलों मे 77 टिकिट दलालों , रायपुर मंडल द्वारा 66 मामलों मे 66 टिकिट दलालों और नागपुर मंडल द्वारा 43 मामलों मे 43 टिकट दलालों समेत कुल 181 मामलों मे 194 टिकिट दलालों को गिरफ्तार किया गया । टिकट दलालों से 4000 ई- टिकट एवं 32 काउंटर टिकट कुल 4032 टिकट जब्त की गई जिसकी कीमत कुल 61.76 लाख रुपए है। साथ ही भविष्य के यात्रा के टिकट की कीमत 6.61 लाख रुपए थी। इन यात्रा टिकटों को आईआरसीटीसी द्वारा ब्लॉक कर दिया गया जिससे की इन टिकटों पर आगे यात्रा न की जा सके ।

एक साथ 26 टिकट दलाल पकड़ाए
11व 12 फरवरी 2020 को पूरे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्राधिकार मे एक साथ टिकिट दलालों के विरुद्ध अभियान चलाकर 26 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया था । टिकट दलालों से 9.91 लाख की 653 ई-टिकिट जब्त की गई थी।

जेब्रा क्रॉसिंग से आगे गाड़ी खड़ी करने पर विधायक का कटा चालान, पटाया दो सौ रुपए का जुर्माना

66 आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट भी पकड़ाए
वर्ष 2020 मे गिरफ्तार टिकिट दलालों मे 66 आईआर के अधिकृत एजेंट भी सम्मिलित थे जिनके द्वारा टिकिट से अधिक पैसे लेकर अपने प्राइवेट आईडी से इन टिकटों को बनाया गया था । इन टिकिट दलालों द्वारा टिकट बनाने के लिए अलग-अलग 578 पर्सनल आईडी का उपयोग किया गया था, जिन्हें ब्लॉक किया गया ताकि भविष्य में इन आईडी पर टिकट न निकाला जा सके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो