scriptनगर निगम के हर दो वार्ड में एक सेक्टर अधिकारी रहेगा | Chhattisgarh Civic Polls: bilaspur election | Patrika News
बिलासपुर

नगर निगम के हर दो वार्ड में एक सेक्टर अधिकारी रहेगा

Chhattisgarh Civic Polls: नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत बिलासपुर नगर निगम के प्रत्येक दो वार्ड में एक सेक्टर अधिकारी रहेगा। यह अधिकारी मतदान के दौरान अपने प्रभार वाले वार्डों में सतत निगरानी रखेगा।

बिलासपुरNov 29, 2019 / 11:27 am

GANESH VISHWAKARMA

बिलासपुर . नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत बिलासपुर नगर निगम के प्रत्येक दो वार्ड में एक सेक्टर अधिकारी रहेगा। यह अधिकारी मतदान के दौरान अपने प्रभार वाले वार्डों में सतत निगरानी रखेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने सेक्टर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। इसमें लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग , भू जलविद् विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग छग ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, आईटीआई , लोनिवि छग सड़क विकास परियोजना के अधिकारियों को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रत्येक अधिकारी को नगर निगम के दो -दो वार्डों का सेक्टर अधिकारी बनाया गया है।

अब नाम हटवाने लगा रहे चक्कर
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सूची तैयार करवाई गई। इसके बाद जिला निर्वाचन कार्यालय से इनको चुनाव में सेक्टर अधिकारी बनाने इनसे उनके फोटोग्राफ्स देने फोन किए गए । इसके बाद अधिकारियों का एक वर्ग चुनाव ड्यूटी से नाम हटवाने के लिए सक्रिय हो गए है। इन ३५ अधिकारियों में से अनेक अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. संजय अलंग , जिला उपनिर्वाचन अधिकारी अमित गुप्ता से भेंट करके विभाग की समस्या बताने और काम का बोझ अधिक होने की दुहाई देने लगे है। हालांकि इन अधिकारियों की चुनाव ड्यूटी से फिलहाल नाम नहीं हटाया गया है।

Home / Bilaspur / नगर निगम के हर दो वार्ड में एक सेक्टर अधिकारी रहेगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो