scriptमतदान दलों को सामग्री वितरण 20 को जीईसी कालेज कोनी के आईटी भवन में वितरण होगा | Chhattisgarh civic polls: Material distribution to polling parties | Patrika News
बिलासपुर

मतदान दलों को सामग्री वितरण 20 को जीईसी कालेज कोनी के आईटी भवन में वितरण होगा

Chhattisgarh civic polls: नगर निगम के 497 मतदान केन्द्रों के मतदान दलों को सामग्री वितरण का कार्य शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर स्थित आईटी भवन कोनी में 20 दिसंबर को सुबह 7 बजे से किया जाएगा।

बिलासपुरDec 05, 2019 / 08:37 pm

GANESH VISHWAKARMA

 reservation in this election

reservation in this election

बिलासपुर . नगर निगम के 497 मतदान केन्द्रों के मतदान दलों को सामग्री वितरण का कार्य शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर स्थित आईटी भवन कोनी में 20 दिसंबर को सुबह 7 बजे से किया जाएगा । मतदान पश्चात निर्वाचन सामग्री वापसी 21 दिसंबर को मतदान के बाद शाम 6 बजे से प्रारंभ की जाएगी ।
मतदान सामग्री वितरण एवं मतदान पश्चात सामग्री वापसी के लिए आईटी भवन कोनी में 35 काउंटर बनाए जाएंगे । काउंटर नंबर 1 में वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 के मतदान दलों को मतपेटी , मतपत्र,अमिट स्याही,निर्वाचन नामावली की चिन्हित प्रतियां एवं अन्य प्रतियां, ग्रीन पेपर सील आदि मतदान सामग्री वितरित की जाएगी। मतदान पश्चात पीठासीन अधिकारी की डायरी, परिनियम लिफाफे 5$1 मतपत्र लेखा प्रारूप 18 और मतपेटियों की वापसी इसी काउंटर से होगी।
इसी तरह काउंटर नंबर 2 में वार्ड क्रमांक 3 एवं 4 , काउंटर नंबर 3 में वार्ड क्रमांक 5 एवं 6 , काउंटर नंबर 4 में वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 , काउंटर नंबर 5 में वार्ड क्रमांक 9 एवं 10 , काउंटर नंबर 6 में वार्ड क्रमांक 11 एवं 12 ,काउंटर नंबर 7 में वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 , काउंटर नंबर 8 में वार्ड क्रमांक 15 एवं 16 , काउंटर नंबर 9 में वार्ड क्रमांक 17 एवं 18 , काउंटर नंबर 10 में वार्ड क्रमांक 19 एवं 20 , काउंटर नंबर 11 में वार्ड क्रमांक 21 एवं 22 , काउंटर नंबर 12 में वार्ड क्रमांक 23 एवं 24 , काउंटर नंबर 13 में वार्ड क्रमांक 25 एवं 26 , काउंटर नंबर 14 में वार्ड क्रमांक 27 एवं 28 काउंटर नंबर 15 में वार्ड क्रमांक 29 एवं 30, काउंटर नंबर 16 में वार्ड क्रमांक 31 एवं 32, काउंटर नंबर 17 में वार्ड क्रमांक 33 एवं 34 ,काउंटर नंबर 18 में वार्ड क्रमांक 35 एवं 36 , काउंटर नंबर 19 में वार्ड क्रमांक 37 एवं 38 , काउंटर नंबर 20 में वार्ड क्रमांक 39 एवं 40 के मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं वापसी की जाएगी।
काउंटर नंबर 21 में वार्ड क्रमांक 41 एवं 42, काउंटर नंबर 22 में वार्ड क्रमांक 43 एवं 44 , काउंटर नंबर 23 में वार्ड क्रमांक 45 एवं 46 , काउंटर नंबर 24 में वार्ड क्रमांक 47 एवं 48 , काउंटर नंबर 25 में वार्ड क्रमांक 49 एवं 50 , काउंटर नंबर 26 में वार्ड क्रमांक 51 एवं 52 , काउंटर नंबर 27 में वार्ड क्रमांक 53 एवं 54 , काउंटर नंबर 28 में वार्ड क्रमांक 55 एवं 56 , काउंटर नंबर 29 में वार्ड क्रमांक 57 एवं 58, काउंटर नंबर 30 में वार्ड क्रमांक 59 एवं 60 , काउंटर नंबर 31 में वार्ड क्रमांक 61 एवं 62 , काउंटर नंबर 32 में वार्ड क्रमांक 63 एवं 64 , काउंटर नंबर 33 में वार्ड क्रमांक 65 एवं 66 , काउंटर नंबर 34 में वार्ड क्रमांक 67 एवं 68 एवं काउंटर नंबर 35 में वार्ड क्रमांक 69 एवं 70 में सामग्री वितरण एवं वापसी हेतु काउंटर बनाया गया है।

काउंटर प्रभारी डायरी की जांच करेंगे
प्रत्येक काउंटर प्रभारी का यह दायित्व होगा कि वे काउंटर पर प्राप्त होने वाले पीठासीन अधिकारी की डायरी एवं मतपत्र लेखा की सूक्ष्म जांच करेंगे । उनके सही होने की संतुष्टि के पश्चात ही मतदान दल को पावती देने हेतु संबंधित कर्मचारियों को निर्देश देंगे। तत्पश्चात मतपत्र लेखा प्रारूप.18 की एक प्रति मतपेटी के साथ स्ट्रांग रूम में भेजेंगे तथा एक प्रति सुरक्षित रखेंगे।

वितरण अधिकारियों, कर्मियों का प्रशिक्षण 19 को
मतदान वितरण हेतु नियुक्त अधिकारियों , कर्मचारियों को 19 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से आईटी भवन जीईसी कोनी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत 20 दिसंबर को प्रात: 7 बजे सामग्री वितरण हेतु एवं 21 दिसंबर को संध्या 6 बजे निर्वाचन सामग्री वापसी की कार्यवाही हेतु उन्हें अपनी उपस्थिति आईटी भवन कोनी में देना होगा। संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी उन्हे आबंटित वार्डों के मतदान दलों को सामग्री वितरण तथा मतदान पश्चात उनसे सामग्री की वापसी की कार्यवाही पर नियंत्रण रखेंगे।

Home / Bilaspur / मतदान दलों को सामग्री वितरण 20 को जीईसी कालेज कोनी के आईटी भवन में वितरण होगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो