scriptहमने जन नेता खोया है, मुझे भी उनके साथ विधानसभा चुनाव में काम करने का अवसर मिला – बघेल | Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel reach Balram Singh' home | Patrika News
बिलासपुर

हमने जन नेता खोया है, मुझे भी उनके साथ विधानसभा चुनाव में काम करने का अवसर मिला – बघेल

जुदा दिखा सीएम बघेल का अंदाज

बिलासपुरMay 07, 2019 / 01:36 pm

Amil Shrivas

Baghel

Baghel

बिलासपुर . सोमवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निजी दौरे पर शहर पहुंचे। उन्होंने पूर्व विधायक ठा. बलराम सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए आवास पहुंचे और तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
बघेल ने ठा. बलराम सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे दो बार महापौर और दो बार विधायक रहें है। मुझे भी उनके साथ विधानसभा चुनाव में काम करने का अवसर मिला है। उनके कार्य और परिवार को दिए गए संस्कार हम सभी के बीच जीवित रहेंगे। सीएम के साथ भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव, शैलेष नितीन त्रिवेदी आए थे। वहीं तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, प्रदेश सचिव आशीष सिंह, लोकसभा प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता बैजनाथ चंद्राकर, शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, विजय केशरवानी, रविन्द्र सिंह, राजा सिंह सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे।
जुदा दिखा सीएम बघेल का अंदाज
भूपेश बघेल का जुदा अंदाज हमेशा की तरह आज भी दिखा। बलराम सिंह के निवास से बाहर निकलते समय ही दो मासूम बच्चे मोबाइल पर सेल्फी लेने के लिए कतार पर खड़े हुए थे। जिन्हें देखकर सीएम ने उन्हें अपने करीब बुलाया और उनका ही मोबाइल लेकर जमीन पर बैठ गए और मुस्कुराते हुए खुशनुमा अंदाज में सेल्फी लेने लगे। जिसे देखकर लोगो में सीएम भूपेश बघेल के सरल व्यवहार की चर्चा करने लगे।

Home / Bilaspur / हमने जन नेता खोया है, मुझे भी उनके साथ विधानसभा चुनाव में काम करने का अवसर मिला – बघेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो