scriptनिजी अस्पतालों ने कोविड के मरीजों से कितना बिल वसूलें, सीएमएचओ ने दो दिन के अन्दर मांगी जानकारी | CMHO asks for information of corona treatment cost of from hospital | Patrika News
बिलासपुर

निजी अस्पतालों ने कोविड के मरीजों से कितना बिल वसूलें, सीएमएचओ ने दो दिन के अन्दर मांगी जानकारी

सीएमएचओ डॉ.प्रमोद महाजन ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि निजी अस्पताल कोरोना मरीजों से अधिक बिल वसूल रही है जिसके बाद आठ निजी अस्पताल जहां कोरोना मरीजों का इलाज होता है। उनसे पहले दिन से अब तक कितने मरीजों का इलाज किया गया।

बिलासपुरSep 28, 2020 / 03:07 pm

Karunakant Chaubey

बिलासपुर. निजी अस्पताल में कोरोना मरीज से अधिक बिल लेने की शिकायत बाद स्वास्थ्य विभाग ने आठ निजी अस्पतालों को पत्र लिखकर अस्पताल में पहले दिन से लेकर 27 सितंबर तक जितने मरीज भर्ती हुए हैं उनका क्या क्या उपचार किया गया और उसके बदले मरीजों से कितना बिल लिया गया, समस्त जानकारी मांगी है।

विभाग ने पत्र में कोविड के प्रत्येक मरीज जिनका उपचार किया गया है उनका सम्पूर्ण बिल का विवरण (बेड चार्ज, आईसीयू चार्ज, मेडिसीन व अतिरिक्त अन्य चार्ज) मरीज के नाम पता व मोबाइल नम्बर सहित 29 सितंबर तक सीएमएचओ कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा गया है।

इस संबंध में सीएमएचओ डॉ.प्रमोद महाजन ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि निजी अस्पताल कोरोना मरीजों से अधिक बिल वसूल रही है जिसके बाद आठ निजी अस्पताल जहां कोरोना मरीजों का इलाज होता है। उनसे पहले दिन से अब तक कितने मरीजों का इलाज किया गया।

इलाज में कौन कौन सी दवा प्रयोग में लाई गई। बेड चार्ज कितना ले रहे हैं। इसके अलावा आईसीयू का क्या चार्ज लिया जा रहा पूरा विवरण मांगा है। यदि शासन के तय राशि से अधिक बिल मरीजों से लिया गया होगा तो संबंधित अस्पताल के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

इन अस्पतालों को जारी किया पत्र

-श्रीराम केयर मंगला चौक बिलासपुर

-अपोलो हॉस्पिटल लिंगियाडीह बिलासपुर।

-एसकेबी हॉस्पिटल जरहाभाठा बिलासपुर।

-स्काई हॉस्पिटल बसंत विहार चौक बिलासपुर।

-केयर एण्ड क्योर प्रताप चौक बिलासपुर।

-महादेव हॉस्पिटल व्यापार विहार बिलासपुर।

-आर बी हॉस्पिटल ङ्क्षरग रोड बिलासपुर।

-क्रिम्स हॉस्पिटल मगरपारा बिलासपुर।

Home / Bilaspur / निजी अस्पतालों ने कोविड के मरीजों से कितना बिल वसूलें, सीएमएचओ ने दो दिन के अन्दर मांगी जानकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो