scriptचोरों की जमानत कराते-कराते वकील खुद बन गया चोर, पड़ोसी पुलिस अधिकारी हुआ रिटायर्ड को डलवा दिया डांका | crime in bilaspur: Theft of the police officer was revealed | Patrika News
बिलासपुर

चोरों की जमानत कराते-कराते वकील खुद बन गया चोर, पड़ोसी पुलिस अधिकारी हुआ रिटायर्ड को डलवा दिया डांका

crime in bilaspur: पड़ोसी अधिवक्ता ने रिटायर्ड टीआई के मकान में कराई चोरी, चोरी करने वाले 2 आरोपी समेत 3 गिरफ्तार, 1 फरार

बिलासपुरNov 29, 2019 / 09:20 pm

Murari Soni

चोरों की जमानत कराते-कराते वकील खुद बन गया चोर, पड़ोसी पुलिस अधिकारी हुआ रिटायर्ड को डलवा दिया डांका

चोरों की जमानत कराते-कराते वकील खुद बन गया चोर, पड़ोसी पुलिस अधिकारी हुआ रिटायर्ड को डलवा दिया डांका

बिलासपुर. सकरी थानांतर्गत आसमा सिटी में 21 नवंबर को रिटायर्ड टीआई के घर पड़ोस में रहने वाले अधिवक्ता ने चोरी कराई थी। पुलिस ने खुलासा करते हुए मामले में अधिवक्ता समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर सोने चांदी के जेवर बरामद किया है। 1 आरोपी फरार है। वहीं चोरी का माल खरीदने वाले सोनार से चोरी का माल बरामद करने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया।
एएसपी ओपी शर्मा ने खुलाा करते हुए बताया कि आसमा सिटी कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड टीआई एचसी शुक्ला 21 नवंबर को मकान में ताला लगाकर पत्नी सत्यभामा के साथ दिल्ली चले गए थे। रात में अज्ञात चोर उनके मकान में घुसे और आलमारियों का लॉक तोड़कर सोने चांदी के जेवर व नकद 2 लाख रुपए समेत लाखों का माल पार कर दिया था।
रिटायर्ड टीआई के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकर्डिंग में 3 आरोपियां की तस्वीर कैद हुई थी। साइबर सेल की टीम ने एचसीशुक्ला के मकान के आसपास 21नवंबर की रात उपयोग हुए मोबाइलों का टॉवर डंप खंगाला, जिसमें रात में टिकरापारा निवासी राजेश पासी उर्फ गोलू पिता शंकर पासी (24 ), केशव यादव पिता लखन यादव ( 24) और संजय खरे पिता राजेन्द्र खरे ( 27) निवासी दयालबंद का मोबाइल उपयोग हुआ था। राजेश व केश्वर यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने एचसी शुक्ला के मकान में चोरी करना स्वीकार किया।
पड़ोस में रहने वाले अधिवक्ता ने दी थी जानकारी
आरोपी राजेश व केशव ने पुलिस को बताया कि पूर्व में टिकरापारा में रहने वाले अधिवक्ता सतीश सिंह पिता नारायण सिंह ( 42) आसमा सिटी में एचसी शुक्ला के मकान के बाजू में रहते हें। उसने 21 नवंबर को उन्हें मोबाइल पर सूचना दी कि एचसी शुक्ला हाल ही में रिटायर्ड हुए हैं वे पत्नी के साथ दिल्ली गए हैं। उनके मकान में चोरी करने पर जेवर और नकद समेत लाखों रुपए मिल सकते हैं। अधिवक्ता के उन्हें घर के बाहर और अंदर के कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगे होने की जानकारी दी थी

Home / Bilaspur / चोरों की जमानत कराते-कराते वकील खुद बन गया चोर, पड़ोसी पुलिस अधिकारी हुआ रिटायर्ड को डलवा दिया डांका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो