scriptहाईकोर्ट: श्रवण बाधितों पर याचिका पर सुनवाई टली | decision postponed on PIL for hearing disabled | Patrika News
बिलासपुर

हाईकोर्ट: श्रवण बाधितों पर याचिका पर सुनवाई टली

1383 पदों पर श्रवण बाधितों की याचिका

बिलासपुरMay 01, 2019 / 11:39 am

Amil Shrivas

court

हाईकोर्ट: श्रवण बाधितों पर याचिका पर सुनवाई टली

बिलासपुर. छत्तासीगढ़ पीएससी सहायक प्राध्यापकों के 1383 पदों पर श्रवण बाधितों की याचिका पर सुनवाई टल गई है। छग पीएससी द्वारा सहायक प्राध्यापकों के 1383 पदों पर भर्ती के लिए अस्थि बाधितों के लिए 2 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई है। दृष्टिबाधितों व श्रवणबाधितों के लिए आरक्षण का प्रावधान नहीं किए जाने के खिलाफ बुधराम साहू, नेहा परवीन, रमाकांत मिश्रा, दीपिका प्रधान समेत अन्य लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। मामले की पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार दृिष्टहीनों को आरक्षण का लाभ दिए जाने के आदेश दिए हैं। अब श्रवण बाधितों की याचिका पर सुनवाई होनी है।

Home / Bilaspur / हाईकोर्ट: श्रवण बाधितों पर याचिका पर सुनवाई टली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो