scriptकलाम के विजन 2020 पर बोले, अलग-अलग सेक्टर यूनिफाइड होकर काम करें- ब्रजेंद्र शुक्ला | different sector shuld work unitedly | Patrika News
बिलासपुर

कलाम के विजन 2020 पर बोले, अलग-अलग सेक्टर यूनिफाइड होकर काम करें- ब्रजेंद्र शुक्ला

पत्रिका के विजन २०२० कार्यक्रम में पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजेंद्र शुक्ला ने कहा कि अरबन का प्रवाह रूरल की ओर होना चाहिए, ये कलाम का सपना था।

बिलासपुरOct 17, 2019 / 11:16 am

JYANT KUMAR SINGH

कलाम के विजन २०२० पर बोले, अलग-अलग सेक्टर यूनिफाइड होकर काम करें- ब्रजेंद्र शुक्ला

कलाम के विजन २०२० पर बोले, अलग-अलग सेक्टर यूनिफाइड होकर काम करें- ब्रजेंद्र शुक्ला


मैं पत्रिका व टीम को ऐसे आयोजन के लिए बधाई देता हूं। एक ऐसे विषय को उठाया गया है जिसकी कोई चर्चा नहीं करता है। कलाम ने विजन २०२० में कहा है कि रूरल और अर्बन दोनों का डवलपमेंट समग्र रूप से हो। इन दोनों में आप देखें तो भोगौलिक तौर पर और प्राकृतिक तौर पर कोई खास अंतर नहीं है। अंतर है तो केवल जीवन शैली का नगरीय एक जीवन शैली है जिसका आकर्षण गांवों में है। परंतु इसका प्रवाह गांवों की ओर होना चाहिए। कलाम ने अपने विजन में कहा है कि सरकार को ऐसा प्रयास करना चाहिए कि गांव के लेागों को नगर में पलायन करने की आवश्यकता नहीं पड़े। फिर उन्होंने कहा कि जो अलग-अलग सेक्टर हैं, जनरली तीन सेक्टर होते हैं, प्रायमरी, सकेंडरी और ट्रायटरी। कलाम ने कहा है कि जो प्राथमिक क्षेत्र है कृषि क्षेत्र, उद्योग क्षेत्र और सेवाका क्षेत्र ये अलग-अलग सेक्टर यूनिफाइड होकर एकीकृत होकर काम करें। आपस में इसका रिलेशन हो। दूध गांव में मिलता है, शहर में बिकता है फिर इसका प्रोडक्ट बनकर विदेशों में जाता है। इसलिए तीनों क्षेत्र को एकीकृत करके देखना होगा। इन्हें बांट कर देखना सही नहीं है। इसके बाद उन्होंने कहा है कि उर्जा क्षेत्र और जल दोनो पर्याप्त मात्रा में उपलबध हो। किसी भी देश के विकिसत होने का पैमाना वहां का उर्जा उत्पादन और उसका खपत है। आज हम बात करेंगे अमेरिका की जिसने अपने उर्जा साधनों का प्रयोग भी नही ंकिया है। आने वाले समय में जब उर्जा की समस्या को देखते हुए कलाम ने विजन २०२० में सौर उर्जा की बात कही है। आज आप गांवों में जाएंगे तो ये उर्जा आपको दिखेगी। उनके विजन का पालन हो रहा है। उन्होंने कहा है कि ऐसा देश बनाना है जहां अमीर और गरीब दोनों के बीच का भेद न हो। भारत को नॉलेज सुपरपावर के रूप में डवलप करना है, यदि इसे विकसित बनाना है तो भारत को परमाणु हथियार कार्यक्रम से संपन्न बनना होगा। क्योंकि यदि हम सीमा की सुरक्षा नहीं करेंगे तो फिर से परतंत्र हेा सकते हैं। वर्तमाान में हमारी सरकार इस पर बेहतर काम कर रही है। कलाम ने शांति की बात कही है उन्होंने कहा है कि राष्ट्रो का विश्व, उन्होंने विश्व नहीं राष्ट्रों का विश्व कहा है। उन्होंने केवल भारत की बात नहीं की एक वैशिवक परिकल्पना की बात कही है कि यदि शांति होगी, सुरक्षा होगी, समृद्धि हेागी तो क्षेत्रीय देश और सीमाएं स्वत उस दिशा में बढ जाएंगी। उन्होंने वैश्विक आतंकवाद का विरोध किया था। जिस प्रकार बिगबैन थ्यौरी है, उस थ्योरी के अनुसार कलाम ने विश्व को समष्टी मानते हुए भारत को जोड़ते हुए विश्व कलयाण का एक संदेश दिया आने वाले समय में यदि विश्व को शांति चाहिए तो विजन २०२० को फॉलो करना होगा। उन्होंने प्रशासन की बात कही है उन्होंने कहा है कि शासन पारदर्शी होना चहिए, भ्रष्टाचार से मुक्त होना चाहिए, त्वरित होना चाहिए, हम देख रहे हैं ई-गवर्नेंस बढ़ रही है। भ्रष्टाचार कम हो रहा है पर दिख नहीं रहा है क्योंकि इसकी गति कम है। आज एक योग्य व्यक्ति किसी पद पर आसनी काबिज हो रहा है तो ये विकसित समाज की परिकल्पना की ओर बढ़ रहा है। विजन २०२० केवल सरकार की ओर से किया जाने वाला योजना या प्रोजेक्ट नहीं है। वरन नागरिकों को क्या करना है ये भी तय करता है। कलाम ने कहा है कि युवाओं में वैज्ञानिक समझ को बढऩा होगा। उन्होंने अच्छी बात कही थी कि विजन २०२० अचानक नहीं आया, मुझे ऐसा लगता है कि बचपन से लेकर पूरे जीवन का जो उनका अनुभव है संघर्ष है वो सारी चीजें विजन २०२० में शामिल हैं। ये भारत की धरोहर है। विजन २०२० केवल सरकार से पूरा नहीं होगा, नागरिरक को भी सामने आना होगा, युवाओं को सामने आना होगा। तब उनका विजन, उनका त्याग व्यर्थ नहीं जाएगा ऐसी मेरी कामना है।

Home / Bilaspur / कलाम के विजन 2020 पर बोले, अलग-अलग सेक्टर यूनिफाइड होकर काम करें- ब्रजेंद्र शुक्ला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो