scriptअनुदान राशि की गड़बड़ी, पत्थलगांव के बीआरसीसी और लेखापाल पर हुई कार्रवाई | Disturbance of grant amount, action taken on BRCC and accountant of Pa | Patrika News
बिलासपुर

अनुदान राशि की गड़बड़ी, पत्थलगांव के बीआरसीसी और लेखापाल पर हुई कार्रवाई

कार्रवाई से शासकीय राशि में गड़बड़ी करने वालों के बीच मचा हडक़ंप, पत्थलगांव बीआरसीसी कार्यालय से कुनकुरी भेजे गए लेखापाल कमल किशोर मेहर

बिलासपुरApr 29, 2022 / 12:18 am

SUNIL PRASAD

Copy of the order of the District Education Officer.

जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश की प्रति।

पत्थलगांव. सरकारी स्कूलों में आने वाली अनुदान राशि में से एक ही फर्म द्वारा घटिया सामान खरीदी करने के व्हाटसएप निर्देश के बाद स्कूल के प्राचार्यों ने पत्थलगांव बीआरसीसी के लेखापाल के खिलाफ शिकायत की थी। बुधवार को जिला प्रशासन ने इस मामले में जांच के बाद कार्यवाही करते हुए अनुदान राशि में गड़बड़ी करने वाले लेखापाल केके मेहर को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए उनका स्थानांतरण कुनकुरी बीआरसीसी कार्यालय कर दिया है। बुधवार को जशपुर जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश से हुई इस कार्यवाही के बाद शासकीय राशि में गड़बड़ी करने वाले अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारियों में हडकंप मचा हुआ है। दरअसल पिछले दिनो यहां के लगभग 380 शासकीय स्कूलों में समग्र शिक्षा विभाग की ओर से अनुदान राशि आई थी, इस राशि के स्कूल में आते ही बीआरसीसी कार्यालय के लेखापाल एवं कुछ व्यापारियों ने बंदरबांट करने की योजना बना ली। इस कार्य मे व्यापारियों ने बीआरसीसी कार्यालय के लेखापाल को माध्यम बनाया तो वही लेखापाल ने अपना माध्यम संकुल समन्वयकों को बनाकर उनके जरिये स्कूल के प्राचार्यो को एक ही फर्म से घटिया एवं महंगा सामान खरीदी करने का व्हाटसएप निर्देश चला दिया, जिसके बाद प्राचार्यो ने दबी जुबान इस निर्देश का विरोध करना शुरू कर दिया। पत्रिका ने इस मामले को प्रमुखता से लगातार अपने अभियान के रूप में उठाया, आखिरकार लेखापाल के कृत्य जांच मे सामने आ गए।
बुधवार को जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा जशपुर से निकले आदेश में बी.आर.सी.सी के लेखापाल कमल किशोर मेहर को शाला अनुदान राशि के व्यय मे अनियमिता के प्राथमिक जांच के दौरान उनका नाम सामने आने पर उन्हे तत्काल प्रभाव से हटाकर कुनकुरी विकास खंड श्रोत समन्वयक कार्यालय में पदस्थ कर दिया गया है। जिला प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद जहा स्कूल के प्राचार्यों ने राहत की सांस ली तो वहीं शासकीय राशि का बंदरबांट करने वाले कर्मचारियों के बीच हडक़ंप मचा दिखाई दिया।

Home / Bilaspur / अनुदान राशि की गड़बड़ी, पत्थलगांव के बीआरसीसी और लेखापाल पर हुई कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो