scriptप्रदेश के 2 लाख तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को दीपावली पूर्व बोनस भुगतान करें- प्रदेश अध्यक्ष | diwali bonus for government employees | Patrika News

प्रदेश के 2 लाख तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को दीपावली पूर्व बोनस भुगतान करें- प्रदेश अध्यक्ष

locationबिलासपुरPublished: Oct 20, 2019 09:20:45 pm

Submitted by:

GANESH VISHWAKARMA

प्रदेश के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को दीपावली पूर्व बोनस भुगतान की मांग करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष पीआर यादव ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह ने कर्मचारियों को बोनस देने की शुरूआत की थी। किन्तु छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद शासन ने बोनस भुगतान बंद कर दिया है ।

DiwaliCentral employees asking forDA, State employees asking for bonus bonus of Rs 472.65 crore that will benefit 3.48 lakh employees

केन्द्रीय मांग रहे डीए तो राज्य कर्मचारी मांग रहे बोनस

बिलासपुर . प्रदेश के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को दीपावली पूर्व बोनस भुगतान की मांग करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष पीआर यादव ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह ने कर्मचारियों को बोनस देने की शुरूआत की थी । किन्तु छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद शासन ने बोनस भुगतान बंद कर दिया है ।
संघ ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि कर्मचारियों को दीवाली के तोहफे के रूप में बोनस देकर नई शुरूआत करें । उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 14 लाख से अधिक कर्मचारियों को दीवाली पर सात हजार रुपए बोनस दिया है । यादव ने राज्य सरकार से संवेदनशीलता से विचार करते हुये बोनस भुगतान पर शीघ्र निर्णय लेने की मांग की है । यादव ने आगे बताया कि देश के अनेक राज्यों में दीवाली के पूर्व शासकीय कर्मचारियों को बोनस अथवा एक्सग्रेसिया के नाम पर भुगतान किया जाता है । प्रदेश में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के लगभग दो लाख कर्मचारी हैं जिन्हें बोनस देने पर लगभग सवा सौ करोड का आर्थिक भार पडेगा ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो