scriptE-Shram Card बनवाने पर 2 लाख का बीमा मुफ्त, जानें किसे मिलेगा ये फायदा और प्रोसेस | E-Shram Card: 2 lakh insurance free on making e-shram card | Patrika News
बिलासपुर

E-Shram Card बनवाने पर 2 लाख का बीमा मुफ्त, जानें किसे मिलेगा ये फायदा और प्रोसेस

E-Shram Card: यदि आपकी उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच है और इन्कम टैक्स फाइल नहीं करते हैं और न ही ईपीएफ, ईएसआईसी, एनपीएस के सदस्य हैं तो आप भारत सरकार की इस ई-श्रम कार्ड योजना में अपना पंजीयन करा सकते हैं।

बिलासपुरSep 23, 2021 / 09:59 pm

Ashish Gupta

E-Shram Card

E-Shram Card बनवाने पर 2 लाख का बीमा मुफ्त, जानें किसे मिलेगा ये फायदा और प्रोसेस

बिलासपुर. E-Shram Card: यदि आपकी उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच है और इन्कम टैक्स फाइल नहीं करते हैं और न ही ईपीएफ, ईएसआईसी, एनपीएस के सदस्य हैं तो आप भारत सरकार की इस ई-श्रम कार्ड योजना में अपना पंजीयन करा सकते हैं। ई-श्रम कार्ड को बनाने का काम 26 अगस्त से सरकार द्वारा शुरू किया गया है। पंजीयन कराने के लिए केवल आधार नंबर, उससे लिंक मोबाईल और बैंक खाता का विवरण चाहिए। सभी पंजीकृत श्रमिकों को 12 अंकों का रिकॉर्ड प्रदान किया जाएगा जो कि पूरे देश में मान्य होगा। इस कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को कई तरह की योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया जाएगा।
ई-श्रम कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को उनके काम के आधार पर बांटा जाएगा, जिससे कि उन को रोजगार प्रदान करने में सहायता प्राप्त होगी। ई-कार्ड के माध्यम से सरकार को श्रमिकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजना लांच करने एवं उनका संचालन करने में भी सहायता प्राप्त होगी। इसी प्रकार भविष्य में इस कार्ड को पूरे देश में लागू होने वाली एक ही राशन कार्ड के सिस्टम से भी जोड़ा जाएगा।

जानें कौन बनवा सकते हैं ये कार्ड
ई-श्रमिक कार्ड के लिए घरेलू नौकर, नौकरानी कुक सफाई कर्मचारी, गार्ड, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर), होटल के नौकर वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर,हर दुकान का नौकर, सेल्समैन हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्जी ,बढ़ई, प्लम्बर, बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पोताई वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मजदूर, नरेगा मजदूर, ईंट भट्ठा के मजदूर, पत्थर तोडऩे वाले, खदान मजदूर, फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ती बनाने वाले, मछुवारा, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर, जोमैटो स्विगी के डिलीवरी बॉय, अमेजन फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय (कूरियर वाले), नर्स, वार्डबॉय, आया, मंदिर के पुजारी, विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर रेट वाले कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, मितानिन, आशा वर्कर आदि का पंजीयन हो सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो