scriptफसल की सुरक्षा के लिए कराया बीमा, बढ़ा किसानों का रुझान | Farmers Insurance | Patrika News

फसल की सुरक्षा के लिए कराया बीमा, बढ़ा किसानों का रुझान

locationबिलासपुरPublished: Sep 17, 2017 11:52:16 am

Submitted by:

Amil Shrivas

सबसे अधिक जांजगीर-चांपा में व सबसे कम फसल बीमा कोरबा जिले में, बैंक से कर्ज नहीं लेने वाले किसानों ने बीमा कराने में कम दिखाई दिलचस्पी

dhan
बिलासपुर. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत चालू खरीफ वर्ष में 1.49 लाख से अधिक किसानों ने फसल का बीमा कराया है। पिछले वर्ष की तुलना में ऋणि किसानों के फसल बीमा कराने की तादाद 17 हजार से अधिक बढ़ी है। दूसरी तरफ एेसे किसान, जिन्होंने खेती के लिए किसी भी बैंकों से कर्ज नहीं लिया उन्होंने फसल बीमा कराने में अधिक रुचि नहीं दिखाई। अऋणि कृषकों के बीमा कराने की संख्या इस बार लगभग 6 हजार घट गई। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की चार जिले बिलासपुर, मुंगेली , जांजगीर -चांपा एवं कोरबा जिले की 284 सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से चालू खरीफ फसल के लिए ऋण लिया गया।
इन किसानों को ऋण लेने के साथ ही फसल बीमा कराना अनिवार्य किया गया। चारों जिले में इस बार 1 लाख 35 हजार 216 किसानों का पीएम फसल बीमा किया गया।

जिला बीमित ऋणि किसानों की संख्या अऋणि कृषक की संख्या कुल रकबा हेक्टेयर मे
बिलासपुर 43440 11223 79960.590
जांजगीर-चांपा 48141 2013 94731.177
मुंगेली 21322 1202 40792.005
कोरबा 12313 212 27540.551
1.32 लाख था बीमा: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने पिछले खरीफ मौसम में चारों जिले के 1 लाख 32 हजार 661 ऋणि किसानों का बीमा किया गया था। इस बार चालू खरीफ में 17.284 ऋणि किसानों ने अधिक बीमा कराया है।
अऋणि की संख्या घटी: जिन किसानों ने बैंकों से किसी प्रकार का कर्ज नहीं लिया है। उन कृषकों ने पीएम फसल बीमा कराने में रूचि नहीं दिखाई गई। बीते वर्ष बीस हजार से अधिक अऋणि कृषकों ने बीमा कराया था। इस बार इन किसानों की संख्या घटकर 14730 रह गई है।
इस बार दो बीमा कंपनी: प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए इस बार दो बीमा कंपनियों ने बीमा किया है। इसमें बिलासपुर ,जांजगीर-चांपा जिले के किसानों का बीमा इफको-टोकियो ने एवं मुंगेली, कोरबा जिले के कृषकों का बीमा रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने बीमा किया है।
राज्य में दूसरे स्थान पर: फसल बीमा करने के मामले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राज्य में इस बार दूसरे पायदान पर पहुंच गई। पहले स्थान पर राजनांदगांव जिला है। बीते खरीफ फसल का बीमा करने के मामले में बिलासपुर जिला प्रदेश में पहले स्थान पर रहा।
राज्य में दूसरे स्थान पर

पीएम फसल बीमा करने में बैंक इस बार प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। बीते वर्ष पहले स्थान पर रहा। इस बार अऋणि किसानों की संख्या कम होने से एेसी स्थिति बनी है।
अभिषेक तिवारी, सीईओ, जेएसकेबी, बिलासपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो