scriptमरही माता मंदिर में जुटे थे हजारों भक्त और आसमान से गिर गई गाज, आकाषीय बिजली ने लील लीं चार जिंदगियां | Four people die from celestial electricity in Bilaspur Chhattisgarh | Patrika News
बिलासपुर

मरही माता मंदिर में जुटे थे हजारों भक्त और आसमान से गिर गई गाज, आकाषीय बिजली ने लील लीं चार जिंदगियां

प्रसिद्ध मरही माता मंदिर में रविवार को दर्शन करने वाले दूर-दूर गांव से लोग पहुंचे थे। तेज गर्जना और आंधी-तूफान के बाद आकाषीय बिजली गिरी

बिलासपुरJun 03, 2019 / 12:56 pm

Murari Soni

Four people die from celestial electricity in Bilaspur Chhattisgarh

मरही माता मंदिर में जुटे थे हजारों भक्त और आसमान से गिर गई गाज, आकाशीय बिजली से चार लोगों की मौत

बिलासपुर. बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्राम भंनवारटंक स्थित मंदिर में रविवार को दर्शन करने गए 4 व्यक्तियों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। पुलिस के पहुंचने से पहले परिजन मृतकों के शव लेकर जा चुके थे। पुलिस मृतकों के परिजनों का पता लगा
रही है। इसके लिए संबंधित इलाके में लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि मृतकों का पता पुलिस को चल सके।
बेलगहना चौकी प्रभारी व एएसआई हेमंत सिंह ने बताया कि चौकी से 45 किलो मीटर दूर ग्राम भंनवारटंक नाम का गांव स्थित है वहां पर प्रसिद्ध मरही माता मंदिर में रविवार को दर्शन करने वाले दूर-दूर गांव से पहुंचे थे। इनकी संख्या भी अधिक थी। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे अचानक तेज हवा चलने के साथ बारिश हुई।
पुलिस का कहना है कि मंदिर के पास पेड़ के नीचे खड़े 4 व्यक्ति आकाशीय बिजली की चपेट में आग गए और उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मृतकों के शव परिजन पहले ही वाहनों से अपने-अपने घर ले जा चुके थे। मौके पर किन व्यक्तियों की मौत हुई है। इसकी जानकारी मंदिर के पास मौजूद लोग भी नहीं दे पाए। लोगों ने बताया कि मृतकों के शव को पिकअप और ऑटो से पहुंचे लोग अपने साथ वाहनों में भरकर ले गए हैं। मृतकों के परिजनों का पुलिस पता लगा रही है।

Home / Bilaspur / मरही माता मंदिर में जुटे थे हजारों भक्त और आसमान से गिर गई गाज, आकाषीय बिजली ने लील लीं चार जिंदगियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो