scriptजिले में चोरों की बल्ले-बल्ले, 11 महीनों में 3 करोड़ की संपत्ति कर दी पार | gangs theft: Thieves terror in district | Patrika News
बिलासपुर

जिले में चोरों की बल्ले-बल्ले, 11 महीनों में 3 करोड़ की संपत्ति कर दी पार

gangs theft: सूने मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह तक नहीं पहुंच पाई पुलिस

बिलासपुरDec 12, 2019 / 09:16 pm

Murari Soni

Thieves terror

Thieves terror

बिलासपुर. वर्ष 2019 चोरों के सुखद साबित हुआ है। 11 महीनों में चोरों ने जिले में 600 से अधिक सूने मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हुए 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति पार कर दी। चोरों की तलाश कर रही पुलिस 11 महीनों में 55 चोरों को पकड़कर सिर्फ 75 लाख का माल ही बरामद कर पाई। शहर में चोरी की वारदतों के तरीके भी एक जैसे रहे, जिससे पुलिस वारदातों को अंजाम देने के पीछे बाहरी राज्यों के गिरोह के सदस्यों का हाथ होने की आशंका व्यक्त कर रही है।
आप कुछ देर के लिए घर में ताला लगाकर जाने की सोच रहे हैं तो सतर्क हो जाइये। कहीं आपको घर से निकलते कोई चोर तो नहीं देख रहा है। घर से जाते ही चोर आपके मकान का ताला तोड़कर अंदर रखे नकद और जेवर पार कर सकता है। शहर में पिछले 11 महीनों में कुछ ऐसा ही हुआ है। चोरों ने उन मकानों को विशेषकर निशाना बनाया है, तो 2:3 दिनों तक सूने रहे हैं। ऐसे भी मकानों को चोरो ने निशाना बनाया है जहां मकान मालिक के ताला लगाकर घर से बाहर निकले हैं। पिछले 11 महीनों में ऐसी करीब 600 से अधि वारदतां को चोरों ने अंजाम दिया है।

कई स्थानों पर चोरी के तरीके एक जैसे

जिले में सिलसिलेवार हुई चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने में चोरों ने एक ही तरीके का उपयोग किया है। कुंदा उखाडऩे के साथ-साथ ताला तोडऩे के लिए चोरों ने लोहे के रॉड का उपयोग किया है। कुछ चोरी की वारदातों ऐसी भी हैं जिनमें चोरों ने मकान के दरवाजे को नुकीले औजार से तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया है।

पिछले 2 महीनों में हुई चोरी की वारदातें
1.8 दिसंबर को चकरभाठा में बिरयानी सेंटर संचालक मोहम्मद चांद अली के घर लाखों की चोरी

2. 1 दिसंबर को मंगला स्थित हीरालाल विहार में अधिवक्ता संगीत कुमार कुश्वाहा के घर चोरी
3.30 नवंबर को तालापारा में संगीता पटेल के घर लाखों की चोरी
4. 29 नवंबर को सरकंडा आरके नगर कल्चुरी आवास में सुमन मिश्रा के घर लाखों की चोरी
5. 25 नवंबर को पेण्ड्रा में सतीश सोनी की ज्वेलरी दुकान सनशाइन ज्वेलर्स में लाखों की चोरी

6. 22 नवंबर को सकरी आसमा सिटी में रिटायर्ड टीआई एचसी शुक्ला के घर लाखों की चोरी
7.15 नवंबर को सरकंडा बहतराई रोड स्थित सरोज विहार में एसईसीएल कर्मचारी सहर बाई के घर लाखों की चोरी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो