scriptशिव की बारात में दिखी पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान की झलक | Glimpses of patrika Swarnim Bharat campaign seen in Shiva's procession | Patrika News
बिलासपुर

शिव की बारात में दिखी पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान की झलक

#swarnimbharat: स्वच्छता का संदेश दिया और नो प्लास्टिक के लगाए नारे

बिलासपुरFeb 21, 2020 / 04:17 pm

Murari Soni

शिव की बारात में दिखी पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान की झलक

शिव की बारात में दिखी पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान की झलक

शिव की बारात में दिखी पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान की झलक
स्वच्छता का संदेश दिया और नो प्लास्टिक के लगाए नारे
बिलासपुर. महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर में महादेव की बारात शिव सेवा समिति की ओर से निकाली गई। इस बारात में भी आयोजकों ने स्वर्णिम भारत अभियान का संदेश दिया। लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प दिलवाया गया। भगवान भोलेनाथ रथ पर सवार होकर निकले तो श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। रथ के आगे पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान का संदेश लिखा हुआ था।
आयोजक व वार्ड नंबर 27 के पार्षद रविंद्र सिंह ने बताया कि बारात शिव सेवा समिति, विंध्या विनोबा, कं्राति नगर व्यापारी संघ, एवं सभी शिव भक्तों द्वारा दोपहर दो बजे से व्यंकटेश मंदिर सदर बाजार से करोना चौक, गोलबाजार, तेलीपारा, बस स्टैंड, सीएमडी कॉलेज चौक, विद्याउपनगर शिवमंदिर तक निकाली गई। समापन में महाआरती और भोग वितरण किया गया। शिव बारात में जीवंत झांकी, नृत्यदल के साथ समिति के सदस्यगण शामिल रहे।

Home / Bilaspur / शिव की बारात में दिखी पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान की झलक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो