scriptदो बच्चियों की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की जांच | Health Department launched probe in case of death of two girls | Patrika News
बिलासपुर

दो बच्चियों की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की जांच

हालत बिगडऩे पर दोनों बच्चों को सिम्स में भर्ती किया। रास्ते में रेणुका की मौत हो गई। दूसरे दिन सिम्स में रितिका ने भी दम तोड़ दिया।

बिलासपुरJul 18, 2018 / 02:45 pm

Amil Shrivas

seel

दो बच्चियों की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की जांच

बिलासपुर. झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से दो बच्चियों की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है। इसके लिए तीन डॉक्टरों की टीम बनाई गई है। अवैध रूप से क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर के खिलाफ नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। वहीं आपरधिक मामले के लिए सरकंडा थाने में एफआईआर नहीं लिखने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को सीपत थाने में शिकायत की है।
ये है मामला : सीपत थानांतर्गत ग्राम लगरा निवासी निवासी केशव कुर्रे के दो बच्चों (12 वर्षीय रेणुका व 8 वर्षीय रितिका) को 14 जुलाई को फूड पाइजनिंग की शिकायत हुई। केशव ने ग्राम खैरा में झोलाछाप डॉक्टर वासु के यहां ले गया। वासु ने दोनों बच्चों को गलत इंजेक्शन लगा दिया। हालत बिगडऩे पर दोनों बच्चों को सिम्स में भर्ती किया। रास्ते में रेणुका की मौत हो गई। दूसरे दिन सिम्स में रितिका ने भी दम तोड़ दिया।
विभागीय जांच टीम में ये शामिल : झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ जांच के लिए गठित टीम में नर्सिंग होम एक्ट प्रभारी डॉ. सुजय मुखर्जी, स्मार्ट कार्ड प्रभारी डॉ. राजेश शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी अविनाश खरे को शामिल किया है। जांच टीम ने सिम्स से बच्चियों के इलाज से संबंधित दस्तावेज और पीएम रिपोर्ट मांगी है।

पानी निकलने के बाद मेढ़ बांधने की कोशिश : झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से बच्ची की मौत की सूचना मिलने पर सीएमएचओ कार्यालय से नर्सिंग होम एक्ट नोडल अधिकारी डॉ. सुजय मुखर्जी व स्मार्ट कार्ड प्रभारी डॉ. राजेश शुक्ला सिर्फ क्लीनिक को सील करके लौट आए। यदि उन्होंने घटना के तत्काल बाद सीपत पुलिस को सूचना दी होती, तो झोलाछाप फरार नहीं हो पाता।
डॉक्टर वासु फरार : सीपत थानांतर्गत ग्राम खैरा फरहदा चौक पर झोलाछाप डॉक्टर वासु का क्लीनिक है। वासु पूर्व में बंगाली डॉक्टर के साथ पै्रक्टिस करता था। जिस स्थान पर क्लीनिक है, वह सरकारी जमीन है। वासु ने 5 साल पहले मनोज बंजारे नामक ग्रामीण को 10 हजार रुपए देकर इस जमीन पर कब्जा किया था। तब से इस स्थान पर वासु क्लीनिक चला रहा है।झोलाछाप डॉक्टर वासु के क्लीनिक में सोमवार को स्वास्थ्य की टीम ने दबिश दी थी। लेकिन मामला गरमाने के बाद से डॉ. वासु परिवार सहित फरार है। उसका अता-पता नहीं है।
जांच टीम की गई है गठित : दो बच्चियों की मौत के मामले में जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है। आरोपी डॉक्टर अवैध रूप से क्लीनिक चला रहा था। उसके खिलाफ नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं बच्चियों की मौत के मामले में गलत इलाज करने वाले डॉक्टर के खिलाफ सीपत थाने में शिकायत की गई है।
डॉ. बीबी बोर्डे, सीएमएचओ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो