scriptकांगे्रस के गृहमंत्री बोले अब ये वो सरकार नहीं हैं आपने 15 साल जो किया उसे भूल जाओ अब यदि गड़बड़ी की तो पाई-पाई का हिसाब होगा | Home Minister says will not tolerate corruption in chhattisgarh | Patrika News
बिलासपुर

कांगे्रस के गृहमंत्री बोले अब ये वो सरकार नहीं हैं आपने 15 साल जो किया उसे भूल जाओ अब यदि गड़बड़ी की तो पाई-पाई का हिसाब होगा

कहा बारिश से पूर्व टेंडर और अन्य कार्यालयीन प्रक्रिया पूर्ण कर लें बारिश के बाद काम दिखना चाहिए।

बिलासपुरFeb 24, 2019 / 12:23 pm

Amil Shrivas

Bilaspur

कांगे्रस के गृहमंत्री बोले अब ये वो सरकार नहीं हैं आपने 15 साल जो किया उसे भूल जाओ अब यदि गड़बड़ी की तो पाई-पाई का हिसाब होगा

बिलासपुर. पहली बार शहर पहुंचे गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने शनिवार को कलेक्ट्रेट के मंथन सभागृह में लोक निर्माण विभाग के अफसरों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि 15 सालों में आपने जो किया उसे भूल जाएं। इस विधानसभा सत्र में जो प्रश्न आए निबटा दिया, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। चाहे अफसर हों या हमारी पार्टी के ठेकेदार ही क्यों न हों। ंगड़बड़ी है तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा। बजट जारी होने के बाद काम और एक-एक पाई का हिसाब लिया जाएगा।
साहू ने कहा बारिश से पूर्व टेंडर और अन्य कार्यालयीन प्रक्रिया पूर्ण कर लें बारिश के बाद काम दिखना चाहिए। उन्होंने पुल -पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने की चालाकी को बंद करने की चेतावनी देते हुए कहा ग्रामीणों से बाढ़ की स्थिति के संबंध में चर्चा और सर्वे कराने के बाद ही पुल-पुलिया का निर्माण कराया जाए।
तखतपुर विधानसभा की विधायक रश्मि सिंह ने पेंड्रीडीह बाइपास, नेशनल हाइवे और बहतराई खेल परिसर के निर्माण में लेटलतीफी का मामला उठाया जिसको लेकर मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता और नेशनल हाइवे के प्रोजेक्ट अफसर से जवाब तलब किया और निर्माण की डेटलाइन तय कर बताने कहा। अफसरों ने नेशनल हाइवे और बहतराई स्टेडियम का कार्य 31 मार्च और नेशनल हाइवे का काम 31 मई तक तक पूर्ण कराने की बात
कही।

पुलिस की छवि अच्छी नहीं, थाना क्षेत्रों का कराएंगे परिसीमन, जरूरत के प्रस्ताव भेजें
बिलासपुर. गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रघ्वज साहू ने शनिवार को मंथन सभागृह में पुलिस अफसरों की बैठक ली। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नागरिकों की नजर में पुलिस की अच्छी छवि नहीं है आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों में खौफ होनी चाहिए।

गृहमंत्री ने इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए अफसरों से पूछा कि आखिर थानों में पीडि़तों की रिपोर्ट क्यों दर्ज नहीं की जाती। क्यों पीडि़त पक्ष को न्याय के लिए उच्चाधिकारियों और मंत्री तक शिकायत लेकर आना पड़ रहा है मंत्री ने स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी कि ऐसा नहीं चलेगा। पीडि़तों की रिपोर्ट दर्ज करें। ऊ पर तक शिकायतें नहीं आनी चाहिए। बिलासपुर, जांजगीर और कोरबा के पुलिस अफसरों को सख्त आदेश दिए। कहा कि थानों का नए सिरे से परिसीमन कराने व नए थाने और चौकियों और नए भवनों के लिए प्रस्तावों पर विचार होगा।

आईजी गुप्ता का सुझाव एयरपोर्ट सुरक्षा के लिए अलग बल होना चाहिए
आईजी प्रदीप गुप्ता ने बैठक के दौरान मंत्री के समक्ष मांग रखी कि पुलिस बल की कमी है। चकरभाठा एयरपोर्ट की सुरक्षा में 60 और 112 सब्बो पर एक्के नंबर में भी जवानों की नियमित ड्यूटी है। इससे कार्य प्रभावित होता है। वहां अलग बल दिया जाए। साथ ही उन्होंने साक्ष्य के अभाव में न्यायालय से बरी हो रहे आरोपियों का हवाला देकर विधिक सलाहकार की व्यवस्था करने की मांग भी की।

शहर में सीवरेज से धंस रही सडक़ें, भरपाई कौन करेगा- शहर विधायक शैलेष पांडे
नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने बैठक में सीवरेज से धंस रही सडक़ों और इससे हो रहे हादसों का मामला उठाते हुए कहा जब शासन से सीवरेज के गड्ढों को भरने के लिए रेत के लिए अलग से फंड लिया गया तो गड्ढों में मिट्टी क्यों भरवाई गई। इससे हो रहे नुकसान की भरपाई कौन करेगा ? लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एके मंधान ने इसे नगर निगम का मामला बताकर पल्ला झाडऩे का प्रयास किया तो मंत्री ने कहा कि निर्माण की बड़ी एजेंसी आप हैं आपने क्यों नहीं रोका? बैठक में शैलेष पांडेय ने एक-एक कर शहर की सभी प्रमुख समस्याओं की चर्चा कर इनके समाधान पर जोर दिया। मंत्री साहू ने भी जनता से जुड़े मुद्दों को सकारात्मक तरीके से लेने को कहा।

Home / Bilaspur / कांगे्रस के गृहमंत्री बोले अब ये वो सरकार नहीं हैं आपने 15 साल जो किया उसे भूल जाओ अब यदि गड़बड़ी की तो पाई-पाई का हिसाब होगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो