scriptअजीब फैसला… लोग हो रहे हैं परेशान: लॉकडाउन में चली ट्रेनें, जब अनलॉक हुआ तो कर दी रद्द | Indian Railways trains run in lockdown, canceled when unlocked | Patrika News
बिलासपुर

अजीब फैसला… लोग हो रहे हैं परेशान: लॉकडाउन में चली ट्रेनें, जब अनलॉक हुआ तो कर दी रद्द

लॉकडाउन के बीच एसईसीआर जोन (SECR Zone) के अंतर्गत मेमू स्पेशल व पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे ने चलाया। करीब 2 महीने संक्रमण काल के बाद धीरे-धीरे अनलॉक (Unlock) होने के बीच रेलवे ने मेमू और पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

बिलासपुरJun 06, 2021 / 07:18 pm

Ashish Gupta

Mumbai Mega Block Update for July 31st

मुंबई लोकल से जुड़ी बड़ी खबर, रविवार के दिन कई रूट्स पर है मेगा ब्लॉक

लॉकडाउन (Lockdown) के बीच एसईसीआर जोन (SECR Zone) के अंतर्गत मेमू स्पेशल व पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे ने चलाया। करीब 2 महीने संक्रमण काल के बाद धीरे-धीरेदूसरी लहर के लॉक डॉउन में दौड़ती रहीं ट्रेनें
[typography_font:14pt;” >कोरोना की दूसरी लहर (Second wave of coronavirus) में जानलेवा संक्रमण काल के दौरान रेलवे ने मेमू और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जारी रखा। ट्रेनें में यात्री हो या ना हो रेलवे ने समय पर मेमू और पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया। अब संक्रमण में कमी आने लगी है तो रेलवे ने मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने और रद्द करने की अवधि बढ़ाना शुरू कर दिया है।

बसों में 4 गुना किराया देकर कर रहे यात्रा
अनलॉक होते ही लोग घरों से निकलकर कामकाज के सिलसिले से बाहर निकलने लगे हैं। ऐसे में उन्हें जोन के अंतर्गत लोकल ट्रेनें नहीं मिलने और स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों में रिजर्वेशन टिकट नहीं मिलने के कारण बसों में 4 गुना अधिक किराया देकर सफर करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: काउंटर से रिजर्वेशन वेटिंग टिकट कैंसिल करवाने जा रहे हैं तो पढ़ लें ये जरूरी खबर

लगातार बढ़ रहे रद्द रहने के दिन
रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने के आदेश पिछले 20-22 दिनों से लगातार जारी किया है। इनमें से अधिकांश लोकल ट्रेनों के रद्द होने की तिथि बढ़ रही है। ऐसे में ट्रेनें के अनिश्चित समय तक बंद रहने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

ट्रेनें जो रद्द की गई और नहीं चली
1. 29 से 31 मई तक 08703/08704 रायपुर-दुर्ग-रायपुर दैनिक मेमू स्पेशल।
2. 29 से 31 मई तक08705/08706 रायपुर-डोंगरगड़-बिलासपुर दैनिक मेमू स्पेशल ।
3.29 से 31 मई तक 08717/08708 रायपुर-दुर्ग-रायपुर दैनिक मेमू स्पेशल।
4.29 से 31 मई तक 08119/08120 इतवारी-छिंदवाड़ा-इतवारी, दैनिक पैसेंजर स्पेशल ।
5. 01265 जबलपुर-अम्बिकापुर, स्पेशल एक्सप्रेस 13 मई से अब तक
6. 01266 अम्बिकापुर-जबलपुर, स्पेशल एक्सप्रेस. 14 मई से अब तक ।
7. 08709 रायपुर-डोंगरगढ़, मेमू स्पेशल दिनांक 13 मई से अब तक
8. 08710 डोंगरगढ़-रायपुर, मेमू स्पेशल दिनांक 14 मई से अब तक
9. 08746 रायपुर-गेवरा रोड, मेमू स्पेशल 13 मई से अब तक ।
10. 08745 गेवरा रोड-रायपुर, मेमू स्पेशल 14 मई से अब तक ।
11. 08861गोंदिया-झारसुगुड़ा, मेमू स्पेशल 13 मई से अब तक ।
12. 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया, मेमू स्पेशल 14 मई अब तक ।

Home / Bilaspur / अजीब फैसला… लोग हो रहे हैं परेशान: लॉकडाउन में चली ट्रेनें, जब अनलॉक हुआ तो कर दी रद्द

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो