scriptसीएम को अशब्द कहने वाले ‘टाटा’ से जांच कमेटी ने की पूछताछ | Inquiry committee inquired with 'Tata' as CM | Patrika News

सीएम को अशब्द कहने वाले ‘टाटा’ से जांच कमेटी ने की पूछताछ

locationबिलासपुरPublished: Nov 28, 2019 04:53:35 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

कांग्रेस भवन में हुई पूछताछ

सीएम को अशब्द कहने वाले ‘टाटा’ से जांच कमेटी ने की पूछताछ

सीएम को अशब्द कहने वाले ‘टाटा’ से जांच कमेटी ने की पूछताछ

बिलासपुर. छठ पूजा के दौरान आरती में शामिल होने आए छत्तीसगढ़ सीएम और विधायकों को अशब्द करने वाले महेश दुबे से गुरुवार को जांच टीम ने पूछताछ की। जांच टीम को इस मामले में विधायक से बात करना था, लेकिन वे विधानसभा में होने के कारण बात नहीं हो पाई। फिलहाल जांच अभी अधूरी हैं। मालूम हो कि छठ पूजा के पूर्व छठ घाट में आरती का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे। आरती समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ वापस रायपुर के लिए रवाना हो गए। इसी बीच कांग्रेस के महेश दुबे (टाटा) ने मंच में खड़े होकर मुख्यमंत्री और विधायकों को अशब्द कहा था। जिस पर कांग्रेस के नेताओं ने कड़ी आपत्ति की थी। जिसकी जांच के लिए जांच टीम का गठन किया गया था। गुरुवार को टीम में जांच अधिकारी के रुप में जांजगीर-चांपा से मोतीलाल देवांगन व मंजू सिंह कांग्रेस भवन में महेश दुबे से पूछताछ की। वहीं आरती में शामिल विधायकों भी पूछताछ करनी थी, लेकिन वे विधानसभा में होने के कारण पूछताछ अधूरी रही। जांच के दौरान अटल श्रीवास्तव, विजय केशरवानी, महेश दुबे, अभय नारायण राय आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो