scriptजिपं. के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण 24 को | jila panchayat election: Swearing in 24 | Patrika News
बिलासपुर

जिपं. के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण 24 को

jila panchayat election: जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ,अरुण सिंह चौहान, उपाध्यक्ष हेमकुंवर अजीत श्याम एवं बीस अन्य सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह 24 फरवरी को आयोजित किया गया है।

बिलासपुरFeb 16, 2020 / 08:51 pm

GANESH VISHWAKARMA

जिला पंचायत चुनाव में भाजपा का कैसे उल्टा पड़ गया दाव

जिला पंचायत चुनाव में भाजपा का कैसे उल्टा पड़ गया दाव

बिलासपुर . जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ,अरुण सिंह चौहान, उपाध्यक्ष हेमकुंवर अजीत श्याम एवं बीस अन्य सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह २४ फरवरी को आयोजित किया गया है। शपथ लेने के बाद नए जिपं. सदस्यों का कार्यशाला शुरू होगा ।
जिला पंचायत के अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान और उपाध्यक्ष हेमकुंवर अजीत श्याम
निर्वाचित हो गए है। इसके बाद नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम २४ फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इसमें सभी २२ सदस्य पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। इसके बाद ही नए सदस्यों का कार्यकाल विधिवत रूप से प्रारंभ होगा।

ये निर्वाचित सदस्य है

जिला पंचायत के २२ सदस्य शपथ लेंगे । इनमें अरुण चौहान, हेमकुंवर अजीत श्याम, जीतेंद्र पांडेय, संदीप योगेश यादव, स्मृति श्रीवास, गोदावरी बाई कमलसेन , अंकित गौरहा , गौरी तुलसी बघेल, ममता धनजंय क्षत्री, मीनू सुमंत यादव, घनश्याम कौशिक, नूरी दिलेंद्र कौशिल, राहुल सोनवानी, चांदनी भारद्वाज, राजेश्वर भार्गव, किरण संतोष यादव, मनीता कुमारी भानू ,आनंद सिंह मरावी, जानकी सर्राटी , संगीता बाई करसायल, शुभम पेंद्रो एवं पुष्पेश्वरी अर्जुन तंवर शामिल है।

समितियां बनेगी
जिला पंचायत में ९ समितियों का गठन किया जाएगा। इसमें सामान्य प्रशासन समिति, शिक्षा समिति, कृषि व सहकारिता समिति, वन -पर्यावरण समिति , संचार -संकर्म समिति, स्वास्थ्य समिति, महिला एवं बाल विकास समिति ,राजस्व समिति व एक अन्य समिति का गठन किया जाएगा। इसमें सामान्य प्रशासन समिति के पदेन अध्यक्ष जिपं. अध्यक्ष रहेंगे। शिक्षा समिति की पदेन अध्यक्ष जिपं. उपाध्यक्ष होंगी। अन्य समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों का मनोनयन जिपं. अध्यक्ष की सहमति से तय किया जाएगा।

सदस्यों का शपथ २४ को

जिला पंचायत के सदस्यों का शपथ समारोह २४ फरवरी को आयोजित किया जाएगा। जिपं. सदस्यों के शपथ लेने के बाद नए कार्यकाल की शुरूआत होगी।
जेपी शुक्ला, उपसंचालक पंचाययत,बिलासपुर

Home / Bilaspur / जिपं. के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण 24 को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो